Paris Olympics 2024: हाथ से गया मेडल, अब अस्पताल में भर्ती; विनेश फोगाट को क्या हुआ?

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक से देश के लिए बुरी पर बुरी खबरें आ रही हैं. कड़ी मेहनत के बाद विनेश फोगाट फाइनल तक पहुंची. पर उनका वजन कुछ ज्यादा होने के कारण वो अयोग्य घोषित हो गईं. इससे साथ ही देश में लोग मायूस हो गए हैं. इस बीच बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है. हालांकि, अभी इस बात को लेकर पुष्टि नहीं हुई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए बुरी पर बुरी खबरें आ रही हैं. पहले हॉकी में देश को निराशा हाथ लगी. इसके बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किग्रा से अयोग्य घोषित हो गईं. अब खबर आ रही है कि विनेश फोगट की तबीयत खराब है. इस कारण उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी एक फोटो भी सामने आई है. इसमें वो काफी कमजोर नजर आ रही हैं. हालांकि, अभी उनके अस्पताल में भर्ती होने को लेकर पुष्टि नहीं की गई है.

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट फाइनल तक पहुंची. 7 अगस्त को उनका वजन किया गया तो वो मानक से थोड़ी ज्यादा निकला है. इस कारण उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ का बयान आया है जिसमें संघ ने फोगाट की निजता खा खयाल रखने की अपील की है.

अस्पताल में भर्ती

विनेश फोगाट ड‍िस्क्वाल‍िफाई होने के बाद बेहोश हो गईं थी. इसके बाद उनको पेरिस के एक अस्पताल में दाखिल किया गया है. जानकारी के मुताबिक, उनको IV फ्लूइड देने की सिफारिश की गई है. उनको ड‍िहाइड्रेशन की शिकायत है. विनेश के अस्पताल में भर्ती होने के बाद पीटी ऊषा और भारतीय अधिकारियों का दल उनसे मिलने के लिए पहुंचा है. वो लगातार उनकी सेहत पर निगरानी बनाए हुए हैं.

क्या हुआ विनेश फोगाट को?

बताया जा रहा है विनेश का वजन मंगलवार तक 2 किलो ज्यादा था. इसके बाद वो लगातार अपने वनज को कम करने के लिए कोशिश कर रहीं थी. उन्होंने खाना-पानी कम कर दिया था. लगातार साइकलिंग कर रही थी. दावा किया जा रहा है कि वो खेल में शामिल होने के लिए अपने बाल, नाखून तक काट दिए. इतना ही नहीं वजन कम करने के लिए उन्होंन अपना खून भी निकाला.

तमान कोशिश के बाद विनेश फोगाट का वजन मानक तक नहीं पहुंच पाया. बल्कि, इस कोशिश में उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें काफी कमजोरी हुआ और वो बेहोश तक हो गईं. इसके बाद वो अस्पताल पहुंच गईं. उनके ड‍िस्क्वाल‍िफाई होने और सेहत को लेकर देश में चर्चा हो रही है. पूरा देश उनके साथ खड़ा है. PM मोदी ने भी उनके लिए ट्वीट किया है.

calender
07 August 2024, 01:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो