खून निकाला, बाल-नाखून भी काटे, रात भर जागकर फोगाट ने कुछ इस तरह की मेहनत

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट ओलंपिक 2024 के फाइनल मैच के लिए डिस्क्वालीफाई हो गई हैं. इसके साथ ही इसे लेकर देशभर में चर्चा होने लगी है. इस बीच खबर आ रही है कि उनको तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके पीछे कारण वजन कम करने के लिए रातभर की गई उनकी मेहनत है. जानकारी के अनुसार, फोगाट ने वजन कम करने के लिए खून तक निकलवाया है.

calender

Paris Olympics 2024: 100 ग्राम वजन के पीछे भारत की बेटी टूट गई और देश के एक मेडल की होप भी वहीं खत्म हो गई. ओलंपिक एसोसिएशन ने महिला कुश्ती 50 किलोग्राम के फाइनल मैच से विनेश फोगाट को डिस्क्वालीफाई  यानी अयोग्य घोषित कर दिया. इसके बाद से देश में मायूसी है. हर कोई उनके बारे में बात कर रहा है. इस बीच खबर है कि फोगाट की सेहत बिगड़ने पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने वजन कम करने के लिए रातभर कड़ी मेहनत की है. बताया जा रहा है इसके लिए उन्होंने खून तक निकल गया है.

महिला कुश्ती 50 किलोग्राम के लिए फिक्स वजन पैमाना 50 किलो या उससे कम होता है. बताया जा रहा है 7 अगस्त को जब उनका वजन किया गया तो वो करीब 100 ग्राम ज्यादा निकला है. मंगलवार को उनका वजन 2 किलो ज्यादा था. इसे कम करने के लिए वो लगातार मेहनत कर रहीं थी हालांकि, इसका असरन नहीं हुआ.

कड़ी मेहनत की

विनेश फोगाट ने फाइनल मैच से पहले वजन कम करने के लिए सब कुछ किया जो कोई आम आदमी नहीं कर सकता था. इनके इस कारनामें के बारे में सोचकर ही दिल कांप जाएगा. इसके बाद भी देश को गोल्ड दिलाने के लिए देश की बेटी ने रातभर कड़ी मेहन की. हालांकि, उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी.

क्या-क्या किया?

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचने के लिए अपना खून-पसीना एक कर दिया. रिपोर्ट्स के दावा किया गया है कि सेमीफाइनल मैच जीतने के दौरान वो लगभग 52 किलो की थीं. इसके बाद उन्होंने अपना 2 किलो वजन घटाने के लिए खून तक निकाला. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रातभर उन्होंने आराम नहीं किया. उन्होंने वजन कम करने के लिए रातभर साइकिलिंग, स्किपिंग की. उन्होंने एक रात पहले बाल और नाखून तक काटे. इसके बाद भी वो 50 किलो से कुछ ज्यादा रह गई.

PM मोदी ने पीटी ऊषा की बात की

विनेश फोगाट के अस्पताल में भर्ती होने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ का दल उनके मिलने के लिए पहुंचा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और उनके सेहत के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही PM ने पीटी ऊषा से पूछा कि विनेश की हार के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं. उन्होंने विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा.


First Updated : Wednesday, 07 August 2024