भारत के खाते में 2 और मेडल: निषाद की छलांग का कमाल, प्रीति की रफ्तार में दम; देखें टैली

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 के चौथे दिन देर रात भारत ने 2 मेडल जीत लिए हैं. निषाद कुमार ने पुरुषों की हाई जंप इवेंट के फाइनल में 2.04 मीटर की छलांग के साथ सिल्वर मेडल जीता है तो वहीं उनसे पहले प्रीति पाल ने विमेंस की 200 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. अब तक भारत ने कुल कुल सात पदक हासिल किए हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के एथलीट निषाद कुमार ने पुरुषों की हाई जंप- टी 47 श्रेणी के फाइनल में आज 2 सितंबर को रजत पदक जीता. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2.04 मीटर की छलांग के साथ कुमार का यह सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्होंने 2020 टोक्यो पैरालंपिक के दौरान भी रजत पदक जीता था. वहीं प्रीति पाल ने 200 मीटर रेस में ब्रॉन्ज जीतकर भारत का नाम रौशन किया है और छठा मेडल दिलाया.

भारत से बैडमिंटन मेंस के इंडिविजुअल इवेंट में सुहास यथिराज और नीतीश कुमार ने भी फाइनल में अपनी जगह बना ली है. वहीं विमेंस इंडिविजुअल में मनीषा रामदास और नित्या श्री सिवान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. कंपाउंड आर्चरी में राकेश कुमार ब्रॉन्ज मेडल मैच हार गए. उनसे पहले 10 मीटर मिक्स्ड एयर राइफल में अवनी लेखरा और सिद्धार्थ बाबू क्वालिफिकेशन राउंड से बाहर हो गए थे.

कौन हैं निषाद कुमार

निषाद कुमार हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं जो एक भारतीय पैरालिम्पियन हैं. उन्होंने 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में हाई जंप में टी 47 श्रेणी में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. उन्होंने टोक्यो में 2020 ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक में रजत पदक जीता और पेरिस में 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में अपना रजत बरकरार रखा. बता दें कि, निषाद के पिता एक किसान थे और उनकी मां, एक राज्य स्तरीय वॉलीबॉल खिलाड़ी के साथ-साथ डिस्कस थ्रोअर भी थीं.

कौन हैं प्रीति पाल

पेरिस पैरालंपिक में भारत की महिला स्प्रिंटर प्रीति पाल ने भी इतिहास रच दिया. प्रीति पाल ने रविवार को 30.01 सेकंड के रिकॉर्ड समय के साथ महिलाओं की 200 मीटर टी 35 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इस महाकुंभ में प्रीति पाल का यह दूसरा मेडल था. उत्तर प्रदेश में जन्मी स्प्रिंटर प्रीति पाल भारत के लिए खेलों में पहला ट्रैक और फील्ड पदक हासिल किया है. यह उनके एथलेटिक करियर में एक यादगार उपलब्धि है.

भारत ने अब तक 7 मेडल जीते

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने चौथे दिन 2 मेडल के साथ कुल 7 मेडल जीत लिए हैं. भारत को शूटिंग में 4 मेडल मिले हैं. वहीं अवनी लेखरा ने एक गोल्ड मेडल जीता है. वहीं मनीष नरवाल ने सिल्वर दिलाया, जबकि मोना अग्रवाल और रुबिना फ्रांसिस ने शूटिंग में ही एक-एक ब्रॉन्ज जीता.

calender
02 September 2024, 08:07 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो