पेरिस पैरालंपिक का हुआ आगाज, भारत समेत 167 देश शामिल, खिलाड़ियों में दिखा जोश

Paris Paralympics 2024: पेरिस ओलंपिक होने के बाद अब बारी पैरिस पैरालंपिक की आ गई है. जिसमें अब पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की शुरुआत हो रही है,यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल होगा जिसमें 84 एथलीट शामिल हैं. टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 19 मेडल जीते थे, जिसमें 5 गोल्ड शामिल थे. देखना ये होगा कि इस बार खिलाड़ी कितने पदक देश के नाम करते हैं.

JBT Desk
JBT Desk

Paris Paralympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में पैरालंपिक 2024 का शानदार आगाज हुआ. भारत समेत 167 देशों के खिलाड़ियों में परेड के दौरान जबरदस्त उत्साह दिखा. दिलचस्प बात ये है कि खेलों के इतिहास में उद्घाटन समारोह पहली बार स्टेडियम से बाहर चैंप्स एलिसीस और प्लेस डे ला कोंकोर्ड में आयोजित हुआ. भारतीय भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल (एफ 64) और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव ( एफ34) संयुक्त ध्वजवाहक रहे.

भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने जानकारी देते हुए  बताया कि 29 अगस्त को स्पर्धाओं के कारण 32 खिलाड़ियों ने उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लिया. 167 देशों की परेड में भारतीय दल के 106 सदस्यों ने हिस्सा लिया. इनमें 52 खिलाड़ी और 54 अधिकारी शामिल रहे. जिसके बाद अब देखना ये होगा की इस बार खिलाड़ी कितने मेडल लेकर आते हैं. 

भारतीय दल में कुल इतने सदस्य

इस बार के पैरालंपिक में भारत की 84 सदस्यीय टीम पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेगी जिसमें उनके साथ 95 अधिकारी भी गए हैं. इनमें खिलाड़ियों की विशेष जरूरतों को देखते हुए उनके साथ जाने वाले निजी कोच और सहायक भी शामिल हैं. जिसमें उनका खास ध्यान रखा जाएगा.  इस तरह भारत के दल में कुल 179 सदस्य शामिल हैं. इन 95 अधिकारियों में से 77 टीम अधिकारी, नौ दल के चिकित्सा अधिकारी और नौ अन्य दल अधिकारी शामिल हैं.

रिकॉर्ड पदक लाने की उम्मीद

भारत ने 2021 में टोक्यो पैरालंपिक में पांच स्वर्ण सहित रिकॉर्ड 19 पदक जीते थे और वह समग्र रैंकिंग में 24वें स्थान पर रहा था. इसके तीन साल बाद भारत का लक्ष्य स्वर्ण पदकों की संख्या दोहरे अंक में पहुंचाने और कुल 25 से ज्यादा पदक जीतना है. भारत इस बार 12 खेलों में भाग ले रहा है, जबकि टोक्यो में 54 सदस्यीय टीम ने नौ खेलों में भाग लिया था.

पिछले आयोजन में भारत की रैंकिंग

भारत ने 2021 में तोक्यो पैरालंपिक में पांच स्वर्ण सहित रिकॉर्ड 19 पदक जीते थे. चार साल पहले के इस आयोजन में भारत समग्र रैंकिंग में 24वें स्थान पर रहा था. इसके तीन साल बाद भारत का लक्ष्य स्वर्ण पदकों की संख्या दोहरे अंक में पहुंचाने और कुल 25 से ज्यादा पदक जीतना है. भारत ने पिछले साल हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में 29 स्वर्ण सहित रिकॉर्ड 111 पदक जीते थे, इसके बाद मई में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने आधा दर्जन स्वर्ण सहित 17 पदक जीते.

calender
29 August 2024, 06:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो