PBKS vs CSK: प्रयांश आर्या ने लगाया आईपीएल में पहला शतक, CSK के सामने कठिन चुनौती

पंजाब किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. विकेट कीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन बिना खाता खोले मुकेश चौधरी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद इन फॉर्म बल्लेबाज और पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर भी जल्दी ही आउट हो गए. हालांकि, इस दौरान प्रयांश आर्या ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्य ने इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाया. उन्होंने इस लीग में पंजाब किंग्स के क्रिकेटर के लिए दूसरा सबसे तेज शतक भी दर्ज किया. डेविड मिलर इस सूची में सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने 38 गेंदों में शतक बनाया, जबकि आर्य ने रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल 39 गेंदें लीं. इतना ही नहीं, यह शतक आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय क्रिकेटर द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक भी है. यूसुफ पठान शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 37 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की.

आर्या ने 39 गेदों में पूरी की सेंचुरी

पंजाब किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. विकेट कीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन बिना खाता खोले मुकेश चौधरी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद इन फॉर्म बल्लेबाज और पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर भी जल्दी ही आउट हो गए. हालांकि, इस दौरान प्रयांश आर्या ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा. तीसरे विकेट के रूप में मार्कस स्टोइनिस आउट हुए. चौथा विकेट नेहल वढेरा के रूप में गिरा. लेकिन प्रयांश आर्या का बल्ला आग उगल रहा था. आर्या ने 39 गेदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. यह आईपीएल 2025 का दूसरा शतक है. इससे पहले इशान किशन शतक लगा चुके हैं. एक समय पंजाब का स्कोर 81/4 हो गया था, लेकिन इससे आर्या की चेन्नई के गेंदबाजों के खिलाफ कहर बरपाने ​​की रणनीति पर कोई असर नहीं पड़ा. 24 वर्षीय आर्या ने अपनी धमाकेदार पारी में सात चौके और नौ छक्के लगाए और 42 गेंदों पर 103 रन बनाए. 

आठवें अनकैप्ड खिलाड़ी ने लगाया शतक

शशांक सिंह ने प्रयांश आर्या का साथ दिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच करीब 70 रनों की साझेदारी हुई. आर्या नूर अहमद की गेंद को लिफ्ट करने की कोशिश में बाउंड्री पर पकड़े गए. इस तरह उनकी पारी का अंत हुआ. उल्लेखनीय रूप से यह आईपीएल इतिहास का संयुक्त चौथा सबसे तेज शतक भी था. क्रिस गेल इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 30 गेंदों में शतक लगाया था. वह इस टूर्नामेंट में शतक बनाने वाले आठवें अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गए.

चेन्नई के सामने कठिन चुनौती

पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 220 रनों का लक्ष्य दिया है. चेन्नई के सामने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की बड़ी चुनौती होगी. अगर सीएसके अपना यह मुकाबला हार जाती है, तो यह उसकी चौथी हार होगी. प्वॉइंट टेबल में सीएसके 9वें नंबर पर है. अब तक हुए चार मैचों में उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है, जबकि तीन मैचों में हार का सामने करना पड़ा है. वहीं बात करें पीबीकेएस की तो, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में यह टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. पीबीकेएस तीन मैचों में दो जीत के साथ पांचवें नंबर पर है.

Topics

calender
08 April 2025, 09:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag