PBKS vs GT: पंजाब और गुजरात का मुकाबला आज, कप्तान हार्दिक पांड्या की होगी वापसी, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों प्लेइंग XI

IPL 2023 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टक्कर गुजरात टाइटंस के साथ होगी। पंजाब किंग्स की टीम को अपने आखिरी मुकाबले में हैदराबाद सनराइजर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IPL 2023 का (इंडियन प्रीमियर लीग) 18वां मुकाबला गुरुवार 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। बता दें कि IPL का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। IPL 2023 में एक के बाद एक सांसों को रोक देने वाले मुकाबले खेले जा रहे हैं, इन मुकाबलों का नतीजा आखिरी गेंद पर तय हो रहा है।

एक और ऐसा ही मुकाबला गुरुवार की रात भी खेला जाएगा, जहां पंजाब किंग्स की भिड़ंत पिछले सीजन की विजेता गुजरात टाइटंस के साथ होगी। मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस की टीम की अग्नि परीक्षा होगी।

आखिरी मुकाबले में पंजाब को मिली थी शिकस्त -

अपने आखिरी मुकाबले में पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान शिखर धवन के अलावा टीम के बाकी सभी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे थे, तो वहीं टीम के गेदबाजों का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था।

बता दें कि लियाम लिविंगस्टोन पंजाब के खेमें से जुड़ चुके हैं और उनको प्लेइंग इलेवन में अवसर मिल सकता है। ऐसे में अपने घरेलू मैदान पर शिखर धवन की कप्तानी में खेल रही पंजाब किंग्स की टीम जीत की राह पर वापस लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथ लगी थी हार -

पहले दोनों मुकाबलों में बेहद शानदार प्रदर्शन करनी वाली गुजरात टाइटंस की टीम को आखिरी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। मुकाबला पूरी तरह से गुजरात टाइटंस की पकड़ में था, लेकिन रिंकू सिंह द्वारा अंतिम ओवर में लगाए गए पांच छक्कों के चलते पिछले सीजन की विजेता के विजय रथ पर ब्रेक लग गया था।

अगर गुजरात की बल्लेबाजी की बात करें तो शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ भी शानदार खेल दिखाया था। वहीं विजय शंकर ने 24 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 63 रन की पारी खेली थी।

बता दें कि गेंदबाजी में राशिद खान का जादू आखिरी मुकाबले में खूब चला था और राशिद ने इस सीजन (2023) की पहली हैट्रिक अपने नाम किया। बीमार होने की वजह से आखिरी मुकाबले को मिस करने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में वापसी करेंगे।

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI -

गुजरात टाइटंस -

ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।

पंजाब किंग्स -

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा/लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत बर्रार, राहुल चाहर, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह।

calender
13 April 2023, 06:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो