PBKS vs LSG: लखनऊ ने पंजाब को दिया 172 रनों का टारगेट, कप्तान पंत का खराब फॉर्म जारी
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरूआत अच्छी नहीं रही और मिशेल मार्श अर्शदीप की पहली ही गेंद पर आउट होकर चलते बने. इसके बाद अच्छी लय में दिख रहे मारक्रम के शॉट खेलने के दौरान फर्ग्यूसन की गेंद पर इनसाइड एज लगकर विकेट में जा लगी. मारक्रम ने 18 गेदों में 28 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया.

आईपीएल 2025 के तहत मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में खेला जा रहा है. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 172 रनों का टारगेट दिया है. इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरूआत अच्छी नहीं रही और मिशेल मार्श अर्शदीप की पहली ही गेंद पर आउट होकर चलते बने. मार्श गोल्डन डक पर आउट हो गए. अर्शदीप ने पहली गेंद पर मार्श को इन-फ्रॉम बॉल दी, जो सीम करती हुई बाहर आ रही थी. मार्श ने इसे फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद थोड़ी अटक गई, जिससे वे हैरान रह गए. इनफॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए.
कप्तान पंत की खराब फॉर्म जारी
इसके बाद अच्छी लय में दिख रहे मारक्रम के शॉट खेलने के दौरान फर्ग्यूसन की गेंद पर इनसाइड एज लगकर विकेट में जा लगी. मारक्रम ने 18 गेदों में 28 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद नंबर चार पर पर लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत आए. लेकिन उनकी खराब फॉर्म जारी रही और दो रन बनाकर आउट हो गए. पूरन और नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे आयुष बडोनी ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन पूरन भी चहल की गेंद पर मैक्सवेल को कैच थमा बैठे.
89 रनों पर गंवाए चार विकेट
अब तक लखनऊ का स्कोर 12वें ओवर में 89 रनों पर चार विकेट हो चुका था. पूरन के आउट होने के बाद डेविड मिलर बल्लेबाजी करने आए. लेकिन वो भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और 19 रन बनाकर हमवतन गेंदबाज मार्को यान्सन का शिकार बने. मिलर ने तीन चौके लगाए. इस बीच आयुष बडोनी कुछ अच्छे शॉट्स लगाते रहे. बडोनी को अब्दुल समद का अच्छा साथ मिला. दोनों ने मिलकर 47 रन जोड़े. आखिरी ओवर में पहले बडोनी फिर समद अर्शदीप का शिकार बने.
अर्शदीप के नाम तीन विकेट
पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सबसे सफल गेंदबाज रहे. हालांकि, वह थोड़े महंगे साबित हुए. अर्शदीप ने 4 ओवर में 43 रन देकर लखनऊ के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा फर्ग्यूसन को एक, मैक्सवेल को 1, मार्को यान्सन को एक और यजुवेंद्र चहल को एक विकेट मिला.
प्लेइंग 11 LSG: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई
प्लेइंग 11 पंजाब किंग्सः प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह