PBKS vs LSG: अय्यर-प्रभसिमरन की शानदार पारी, पंजाब की लगातार दूसरी जीत
पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ बेहतरीन जीत हासिल की. 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने सिर्फ 16.2 ओवर में ही मैच जीत लिया. पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन, कप्तान श्रेयस और नेहाल ने जबरदस्त बैटिंग की.

पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की. टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो उनके लिए सही साबित हुआ. अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के चलते पंजाब किंग्स ने लखनऊ को कम स्कोर पर रोक लिया. लखनऊ की टीम को 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने इसे 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.
02 रन बनाकर आउट हुए ऋषभ पंत
लखनऊ के सलामी बल्लेबाज मारक्रम ने लॉकी फर्ग्युसन (26 रन पर 1 विकेट) की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा, लेकिन अगली गेंद पर वह बोल्ड हो गए. मिचेल मार्श बिना खाता खोले आउट हो गए. निकलस पूरन ने 44 रन की पारी खेली, लेकिन उनका प्रदर्शन खतरनाक नहीं रहा. कप्तान ऋषभ पंत (02) भी जल्दी आउट हो गए और ग्लेन मैक्सवेल (22 रन पर 1 विकेट) की गेंद पर युजवेंद्र चहल को कैच दे बैठे. इसके बाद टीम का स्कोर पांचवें ओवर में तीन विकेट पर 35 रन था.
बदोनी और अब्दुल समद (27) ने छठे विकेट के लिए महज 21 गेंदों में 47 रन जोड़े, जिससे टीम का स्कोर 170 के पार पहुंचा. पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए और लखनऊ ने 20 ओवर में 171 रन बनाए.
दिग्वेश राठी ने लिए 2 विकेट
पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रियांश आर्या जल्दी आउट हो गए, लेकिन श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह ने 110 रन की साझेदारी की. प्रभसिमरन ने 34 गेंदों में 69 रन बनाए और अय्यर ने 30 गेंदों में 52 रन मारे. अय्यर ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई. मैच में नेहाल वधेरा ने भी 46 रन बनाए. वहीं, लखनऊ के लिए दिग्वेश राठी ने 2 विकेट लिए.