PBKS vs LSG: पंजाब ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी लखनऊ, हाई वोल्टेज हो सकता है मुकाबला!
पंजाब और लखनऊ के बीच मुकाबला शुरू होने में चंद मिनट बाकि है. वहीं, इससे पहले पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर लखनऊ को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया है. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है.

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच 1 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स ने अब तक सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें उसने जीत हासिल की है. वहीं, लखनऊ सुपरजायंट्स ने दो मैच खेले हैं, जिनमें से एक में उसे जीत मिली है. इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. इसका मतलब लखनऊ सुपरजायंट्स पहले बल्लेबाजी करेगी. पंजाब टीम में लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है, जबकि अजमतउल्लाह ओमरजई को बाहर कर दिया गया है.
एक नया मैदान और नई पिच
टॉस के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे क्योंकि यह एक नया मैदान और नई पिच है. इसलिए हम चेज करने का विकल्प चुन रहे हैं. हम अपने खिलाड़ियों को पूरी आजादी देना चाहते हैं ताकि वे अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सकें. हमें स्थिति के अनुसार खेलना होगा और हमारा मुख्य उद्देश्य जीत प्राप्त करना है. हम चीजों को सरल रखने की कोशिश करेंगे. हमें यह नहीं पता कि पिच कैसी होगी, लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई.