पेरिस पैरालंपिक के धुरंधरों से PM मोदी की खास मुलाकात

Paris Paralympic 2024: पेरिस से लौटने के बाद मेडल विजेता खिलाड़ियों से PM मोदी ने मुलाकात की है. प्रधानमंत्री ने 2028 पैरालंपिक के लिए अभी से तैयारी शुरू करने का आह्वान किया है. इस दौरान खिलाड़ियों ने ये कहा कि इस टूर्नामेंट में हमारे प्रदर्शन को देखते हुए, 2028 पैरालंपिक में हम 40 से 50 पदक जीतने का लक्ष्य रख सकते हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Paris Paralympic 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद खिलाड़ियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की. खिलाड़ियों ने कहा कि 2028 के पैरालंपिक में 40 से अधिक पदक जीतने की उम्मीद है.

बता दें पेरिस में भारतीय पैरालंपिक टीम ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 29 पदक अपने नाम किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें अगले पैरालंपिक में और भी बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो