Champions Trophy: क्या भारत को हरा पाएगा पाकिस्तान, पीएम शहबाज शरीफ का बयान वायरल
चैम्पियंस ट्रॉफी के भारत पाकिस्तान मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम का लक्ष्य केवल चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना नहीं है, बल्कि 23 फरवरी को भारत को हराना भी है. यह मुकाबला दोनों देशों के बीच क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक माना जाता है.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज इस महीने 19 फरवरी से होने जा रहा है. इस बार यह टूर्नामेंट एक 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेज़बानी में आयोजित होगा. टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान के तीन प्रमुख शहरों लाहौर, रावलपिंडी, कराची के अलावा दुबई में भी खेले जाएंगे. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी के सबसे अहम मुकाबलों में से एक भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में होने वाला मैच है, जिस पर क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं.
भारत-पाकिस्तान मुकाबला: शहबाज शरीफ का बयान
चैम्पियंस ट्रॉफी के इस ऐतिहासिक मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम का लक्ष्य केवल चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना नहीं है, बल्कि 23 फरवरी को भारत को हराना भी है. यह मुकाबला दोनों देशों के बीच क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक माना जाता है, और 2017 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.
शहबाज शरीफ ने कहा, "हमारी टीम बहुत मजबूत है और उसने हाल ही में अच्छे प्रदर्शन किए हैं. अब असली चुनौती यह है कि हम न केवल चैम्पियंस ट्रॉफी जीतें, बल्कि दुबई में भारत को हराकर अपने देश का मान बढ़ाएं. पूरा देश हमारे साथ है." उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान के लिए 29 साल बाद आईसीसी प्रतियोगिता की मेज़बानी एक बहुत बड़ा अवसर है. पाकिस्तान ने इससे पहले 1996 में भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी की थी. शरीफ ने कहा, "हम लगभग 29 वर्षों के बाद किसी बड़े आईसीसी आयोजन की मेज़बानी कर रहे हैं, और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का नाम रोशन करेगी."
भारत के मुकाबले और ग्रुप की जानकारी
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी शामिल हैं. भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेंगी. फिर उन्हें 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ना होगा, जो हमेशा ही एक रोमांचक मुकाबला होता है. भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा और कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के सभी मैच चार वेन्यू पर आयोजित होंगे, जिसमें से तीन वेन्यू पाकिस्तान में होंगे, और एक वेन्यू दुबई में. भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे. अगर भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा, अन्यथा खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा.
भारतीय और पाकिस्तानी टीम का स्क्वॉड
भारतीय टीम का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
पाकिस्तानी टीम का स्क्वॉड:
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल
यह टूर्नामेंट रोमांच से भरपूर होने वाला है, और क्रिकेट प्रेमी इसके हर एक मैच का इंतजार कर रहे हैं. यहां पर 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक के मुकाबलों का पूरा शेड्यूल दिया गया है:
- 19 फरवरी - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
- 20 फरवरी - बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
- 21 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
- 22 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
- 23 फरवरी - पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
- 24 फरवरी - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
- 25 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
- 26 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
- 27 फरवरी - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
- 28 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
- 1 मार्च - साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
- 2 मार्च - न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
- 4 मार्च - सेमीफाइनल-1, दुबई
- 5 मार्च - सेमीफाइनल-2, लाहौर
- 9 मार्च - फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
- 10 मार्च - रिजर्व डे