Practice Match: अभ्यास मैच में रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक, कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, देखें वीडियो

Practice Match: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम कैरेबियाई द्वीपों की परिस्थितियों को आत्मसात करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. वहीं इस अभ्यास मुकाबले के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉप आर्डर में बदलाव के संकेत दिए हैं.

Practice Match: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है. 12 जुलाई से पहला टेस्ट मैच का आगाज होगा. बुधवार 5 जुलाई को भारतीय टीम का अभ्यास मैच शुरू हुआ। इस मुकाबले में 8 भारतीय खिलाड़ियों के अलावा, वेस्टइंडीज के 3 प्रथम श्रेणी खिलाड़ी भी खेल रहे हैं.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम कैरेबियाई द्वीपों की परिस्थितियों को आत्मसात करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. वहीं इस अभ्यास मुकाबले के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉप आर्डर में बदलाव के संकेत दिए हैं. रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने शुभमन गिल की जगह यशस्वी जायसवाल आए.

उम्मीद यह थी कि शुभमन गिल ही वॉर्म-अप मैच में पारी की शुरुआत करने के लिए आएंगे. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने यशस्वी जायसवाल को मौका दिया. अब यह देखना यह है कि क्या भारतीय टीम बदलाव करती हैं और टेस्ट मैच में बाएं और दाएं संयोजन के साथ मैदान पर उतरती है.

रोहित शर्मा ने लगाया शानदार अर्धशतक -

करीब एक महीने बाद मैदान पर वापसी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके आलावा यशस्वी जायसवाल ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले. शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए.

जयदेव उनादकट ने विराट कोहली को शून्य पर भेजा पवेलियन -

वहीं वेस्टइंडीज दौरे के वार्म-अप मुकाबले में विराट कोहली का प्रदर्शन खास नहीं रहा. ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों का पीछा करने की कोहली की आदत ने उन्हें परेशान किया, इसके फलस्वरूप उन्हें जयदेव उनादकट ने बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखाया. पिछले कुछ वर्षों से विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सामान्य फॉर्म से गुजर रहे हैं.

पिछले तीन वर्षों के दौरान 23 टेस्ट मैचों में, विराट कोहली ने 31.76 की औसत के कुल 1,239 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्धशतक और एक शतक निकले हैं. दो दिवसीय अभ्यास मुकाबले के बाद भारतीय टीम डोमिनिका के लिए रवाना होगी. डोमिनिका और त्रिनिदाद में दोनों टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से 16 जुलाई तक, तो वहीं दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से 24 जुलाई तक खेला जाएगा.

Topics

calender
06 July 2023, 11:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो