score Card

पहले मैच में फ्लॉप, अब बने नंबर-1 बॉलर... आशीष नेहरा की कोचिंग में चमके प्रसिद्ध कृष्णा

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली है. इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, जिन्होंने 4 विकेट झटककर मैच पलट दिया. उन्होंने इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा 14 विकेट चटकाए हैं और पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से शिकस्त दी और टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया. इस जीत के असली हीरो रहे टीम के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और विरोधी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी.

प्रसिद्ध कृष्णा फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं और पर्पल कैप पर भी उनका कब्जा हो गया है. लेकिन इस सफलता की असली कहानी उनके कोच आशीष नेहरा की मेहनत से जुड़ी है, जिन्होंने इस पेसर की गेंदबाजी में वो धार भर दी है जो उन्हें पहले कभी हासिल नहीं थी.

नेहरा की कोचिंग में दिखा कमाल

2018 में आईपीएल डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन ऐसा प्रभाव कभी नहीं दिखा पाए. आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस से जुड़ने के बाद उनकी गेंदबाजी में जबरदस्त बदलाव आया है.

टीम के हेड कोच आशीष नेहरा की कोचिंग में निखरते हुए उन्होंने अब तक 7 मैचों में 14 विकेट झटके हैं. इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट महज 11.5 रहा है, यानी वे लगभग हर दूसरे ओवर में विकेट निकाल रहे हैं. इतना ही नहीं, उनकी इकॉनमी रेट भी 7.44 रही है, जो उनके पिछले सीजन की तुलना में बेहद किफायती है.

पहले मैच में थे फीके

प्रसिद्ध कृष्णा के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी. पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 41 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले सके. लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की.मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट झटके और पहली बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने. इसके बाद उन्होंने लगातार प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई. RCB के खिलाफ 26 रन देकर 1 विकेट, SRH के खिलाफ 25 रन देकर 2 विकेट, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 विकेट और LSG के खिलाफ 2 विकेट लेकर खुद को इस सीजन का सबसे भरोसेमंद गेंदबाज साबित किया.

गुजरात ने लगाया था बड़ा दांव

गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन में प्रसिद्ध कृष्णा को 9.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो कई लोगों को एक बड़ा जोखिम लगा था. लेकिन अब यही पेसर टीम के लिए सबसे बड़ा ट्रम्प कार्ड बन चुका है. उनकी पेस, यॉर्कर और बैक ऑफ लेंथ गेंदों ने बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया है. आशीष नेहरा की रणनीति और प्रसिद्ध कृष्णा की मेहनत का ये नतीजा है कि गुजरात टाइटंस इस वक्त पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है और प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम बढ़ा चुकी है.

Topics

calender
20 April 2025, 11:38 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag