भारतीय खेलों का नया गौरव बनें प्रवीण कुमार, पेरिस 2024 में जीता स्वर्ण पदक

प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में पुरुषों के हाई जंप T54 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय खेलों को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया. उनकी इस शानदार जीत ने उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को सम्मानित किया और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता दिलाई. यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है और भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

JBT Desk
JBT Desk

Paralympics 2024: प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में भारतीय खेलों का नाम ऊँचा करते हुए पुरुषों के हाई जंप T54 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है. इस उपलब्धि ने उनके लंबे संघर्ष, कड़ी मेहनत और समर्पण को मान्यता दी है. बता दें कि प्रवीण ने हाई जंप में 2.08 मीटर की कूद से एशियाई रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान प्राप्त किया.

प्रवीण कुमार की इस शानदार जीत ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मंच पर एक प्रमुख स्थान दिलाया है. उन्होंने फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ा और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.  उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे देश के लिए काफी गर्व की बात है.

इतिहास में बनाया नाम

भारत ने पैरालंपिक्स में अब तक कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की हैं. पेरिस 2024 तक भारतीय खिलाड़ियों ने कुल मिलाकर 26 पदक जीते हैं, जिसमें 6 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं. ये पदक विभिन्न खेलों में भारतीय खिलाड़ियों की उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाते हैं. प्रवीण कुमार की स्वर्ण पदक की जीत इस क्रम में एक नई उपलब्धि जोड़ती है. उनकी यह सफलता भारतीय खेलों के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होती है. इससे देश में खेलों के प्रति उत्साह और प्रेरणा को और बल मिलेगा.

कठिन परिश्रम का परिणाम

उनकी इस जीत ने साबित कर दिया है कि कठिन परिश्रम और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. यह उपलब्धि न केवल प्रवीण कुमार के लिए बल्कि भारतीय खेल समुदाय के लिए भी गर्व का विषय है. यह प्रेरणा देती है कि आने वाली पीढ़ियां भी खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रयासरत रहें और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करें. 

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के 'पदकवीर':

1. अवनि लेखरा (शूटिंग) - गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)

2. मोना अग्रवाल (शूटिंग) - ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)

3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स) - ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)

4. मनीष नरवाल (शूटिंग) - सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल

5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग) - ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स) - ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)

7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स) - सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)

8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स) - सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56)

9. नितेश कुमार (बैडमिंटन) - गोल्ड मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL3)

10. मनीषा रामदास (बैडमिंटन) - ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)

11. थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन) - सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)

12. सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन) - सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL4)

13. शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी) - ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन

14. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स) - गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F64)

16. नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन) - ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SH6)

17. दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स) - ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 400 मीटर (T20)

18. मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स) - ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)

19. शरद कुमार (एथलेटिक्स) - सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)

20. अजीत सिंह (एथलेटिक्स) - सिल्वर मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)

21. सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स) - ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)

22. सचिन सरजेराव खिलारी (एथलेटिक्स) - सिल्वर मेडल, मेन्स शॉट पुट (F46)

23. हरविंदर सिंह (तीरंदाजी) - गोल्ड मेडल, मेन्स इंडिविजुअल रिकर्व ओपन

24. धर्मबीर (एथलेटिक्स) - गोल्ड मेडल, मेन्स क्लब थ्रो (F51)

25. प्रणव सूरमा (एथलेटिक्स) - सिल्वर मेडल, मेन्स क्लब थ्रो (F51)

26. कपिल परमार (जूडो) - ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स 60 किलो (J1)

calender
06 September 2024, 05:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो