Prithvi Shaw Sapna Gill: CCTV फुटेज में दिखा पृथ्वी शॉ और सपना गिल का झगड़ा, सामने आया क्लब के अंदर का वीडियो

Prithvi Shaw Sapna Gill: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ एक बार फिर मुसीबत में हैं. कोर्ट में पेश किए सीसीटीवी फुटेज में यह दावा किया गया है कि पहले मारपीट क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने ही की थी. यह सीसीटीवी फुटेज सपना गिल के वकील की ने पेश किया है.

Prithvi Shaw Sapna Gill Case Latest CCTV Footage: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और यूट्यूब स्टार सपना गिल की लड़ाई को 4 महीने गुजर चुके हैं. लेकिन अब 4 महीने बाद वो वीडियो पहली बार सामने आया है, जब दोनों के बीच क्लब के अंदर लड़ाई हुई थी. ये सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में सपना गिल और उनके दोस्त शोभ‍ित ठाकुर की तरफ से वकील अली काश‍िफ खान ने पेश किया, इस फुटेज में साफ नजर रहा है कि शोभित ठाकुर पहले पृथ्वी शॉ के पास सेल्फी लेने के लिए जाते हैं.

इस दौरान वहीं सपना भी सोफे पर बैठी हुई हैं. इसी बीच शोभित ठाकुर और पृथ्वी शॉ के बीच बहस होती है, जहां हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि ये लड़ाई मारपीट तक पहुंच जाती है. इसके बाद पृथ्वी शॉ के दोस्त उन्हें रोकते हैं, दूसरी ओर से शोभित ठाकुर को भी रोका जाता है. कुछ देर बाद जब यह लड़ाई सपना देखती है, तो वह अपने दोस्त शोभित ठाकुर को बचाने के लिए बीच में आ जाती हैं.

इसके बाद यह झगड़ा क्लब के अंदर से होकर क्लब के बाहर तक आ जाता है और फिर यह पूरा मामला मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज किया जाता है. अदालत में पुलिस द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद सपना गिल के वकील अली काशिफ खान ने न्यायाधीश के समक्ष एक अपील की थी. जिसमें उन्होंने सपना गिल को भी इस मामले में कथित विवाद का वीडियो फुटेज पेश करने की अनुमति देने की बात की थी. इसे सपना गिल के एक दोस्त ने अपने फोन पर रिकॉर्ड किया था. बता दें कि उन्होंने पब के बाहर हुई इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज लेने की भी मांग की थी.

calender
29 June 2023, 01:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो