IPL 2025: पंजाब ने कोलकाता को 16 रन से हराया, गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन
KKR बनाम PBKS: आईपीएल 2025 का 31वां मैच मंगलवार, 15 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 रनों से जीत अपने नाम की.

आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला मंगलवार 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मैच में पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को 16 रन से मात दी और अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की.
अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया
मैच की शुरुआत टॉस से हुई, जहां पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि पिछली कुछ पारियों में पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है और ओस का मैदान पर ज्यादा असर नहीं देखने को मिलता. श्रेयस का मानना था कि गेंदबाज़ों और फील्डर्स को मिलकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाना होगा.
वहीं, कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी पहले गेंदबाज़ी करने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि टॉस हमारे नियंत्रण में नहीं होता, लेकिन हमारी बल्लेबाजी इकाई किसी भी लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम है. रहाणे ने टीम में एक बदलाव की जानकारी दी, मोईन अली की जगह एनरिख नॉर्खिये को टीम में शामिल किया गया.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार रही
KKR: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिख नॉर्खिये, वरुण चक्रवर्ती.
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
मैच में पंजाब की जीत में गेंदबाज़ों की अहम भूमिका रही, जिन्होंने कोलकाता के बल्लेबाज़ों को लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया. पंजाब की यह जीत प्लेऑफ की दौड़ में उनके लिए काफी अहम मानी जा रही है.