श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के नए कप्तान, सलमान खान ने बिग बॉस में किया ऐलान!

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए नया कप्तान चुन लिया है। कौन होगा ये नया कप्तान? दरअसल, आईपीएल 2024 के विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को ये जिम्मेदारी दी गई है। इस खास ऐलान को किया बॉलीवुड के भाई सलमान खान ने, बिग बॉस के मंच से।क्या आप जानते हैं कि अय्यर को कप्तान बनाने के अलावा, टीम में एक और मजेदार बदलाव किया गया है? जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Punjab Kings New Captain: आईपीएल 2025 सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। स्टार भारतीय बल्लेबाज और आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। इस ऐलान को बेहद खास अंदाज में किया गया, जब बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के स्पेशल एपिसोड में इसकी घोषणा की।

बिग बॉस में ऐलान, अय्यर का नया कप्तान बनना तय था

12 जनवरी को प्रसारित हुए ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अय्यर के नाम का ऐलान किया। इस शो में अय्यर के साथ-साथ युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह भी मेहमान के तौर पर मौजूद थे। इन तीनों ही खिलाड़ियों को पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहे अय्यर के बारे में पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें ही पंजाब किंग्स की कमान दी जाएगी।

अय्यर की कप्तानी में जीत का रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था, और इससे यह साफ हो गया था कि वे टीम के नए कप्तान बन सकते हैं। अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। साथ ही, वह सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी अपनी कप्तानी से मुंबई को चैंपियन बना चुके हैं। इस दौरान अय्यर ने इतिहास रचते हुए तीसरी बार आईपीएल टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली, जिससे वह तीन टीमों की कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

चहल को भी मिली ‘कमान’

पंजाब किंग्स की कप्तानी की कमान तो अय्यर के हाथों में आई, लेकिन एक और हैरान कर देने वाली बात यह है कि टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी ‘कमान’ मिली है। हालांकि, चहल को उप-कप्तान नहीं बनाया गया है, बल्कि उन्हें टीम के 'पार्टी कप्तान' के रूप में चुना गया है। इस बात का खुलासा खुद कप्तान अय्यर ने किया। उनका कहना था कि टीम के मैदान से बाहर होने वाले एंटरटेनमेंट और पार्टी की जिम्मेदारी अब चहल के हाथों में होगी।

पंजाब किंग्स के लिए यह नई शुरुआत

पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं, और इस नए कप्तान के साथ वे आईपीएल 2025 सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश में होंगे। अय्यर की कप्तानी में टीम को एक नई दिशा मिल सकती है, और उम्मीद की जा रही है कि वे अपनी टीम को पहली बार आईपीएल का खिताब दिलाने में कामयाब होंगे। तो अब देखना यह होगा कि पंजाब किंग्स के नए कप्तान अय्यर अपनी टीम को किस तरह से मैदान में ले जाते हैं और क्या वह इस सीजन को खास बना पाते हैं।

calender
12 January 2025, 10:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो