दुल्हन बनने जा रही हैं PV सिंधु, होने वाले पति का आईपीएल से है गहरा कनेक्शन

PV Sindhu Marriage: इंडियन बैडमिंटन स्टार पी.वी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उनकी शादी की तारीख सामने आ चुकी है. 20 दिसंबर से शादी की रस्में शुरू होंगी और उसी हफ्ते बैडमिंटन स्टार सात फेरे लेंगी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

PV Sindhu Marriage: भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु अब अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत सफर की शुरुआत करने जा रही हैं. दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट और बैडमिंटन की दुनिया की दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने 2 दिसंबर को इस खुशखबरी को मीडिया और फैंस के साथ शेयर किया और बताया कि सिंधु की शादी 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में होगी.

शादी की तारीख और जगह

सिंधु की शादी हैदराबाद के ही एक बिजनेस एग्जीक्यूटिव वेंकटा दत्ता से हो रही है. सिंधु और वेंकटा दोनों ही हैदराबाद से हैं और दोनों परिवार काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं. शादी की रस्में 20 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी, और 22 दिसंबर को उदयपुर में विधि-विधान के साथ शादी की जाएगी. इसके बाद, 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी किया जाएगा.

वेंकटा दत्ता का करियर

सिंधु के होने वाले पति वेंकटा दत्ता पोसिडेक्स टेक्नोलॉजी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. इसके अलावा, वेंकटा का आईपीएल से भी जुड़ाव रहा है. अपने लिंक्डइन बायो में उन्होंने बताया कि वह एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ काम कर चुके हैं, हालांकि उन्होंने इस फ्रेंचाइजी का नाम नहीं बताया.

खराब दौर के बाद खुशियों की बहार

हालांकि, सिंधु के लिए पिछले कुछ साल काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्हें सफलता नहीं मिली थी और वह पहले बार खाली हाथ लौटी थीं. इसके अलावा, फिटनेस समस्याएं और बड़े टूर्नामेंट्स में सफलता न मिलने से उनका करियर एक मुश्किल दौर से गुजर रहा था. लेकिन अब एक नई उम्मीद के साथ सिंधु ने 1 दिसंबर को प्रतिष्ठित सैय्यद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतकर शानदार वापसी की है. इस जीत से उनके फैंस को भी खुशी का बड़ा मौका मिला है.

इतना ही नहीं, कुछ ही दिन पहले सिंधु ने हैदराबाद में अपनी बैडमिंटन एकेडमी की नींव भी रखी थी. यह एक और कदम था, जिससे सिंधु ने अपने खेल और भारतीय बैडमिंटन के भविष्य को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया.

एक नई शुरुआत

सिंधु के जीवन में यह समय खुशी और समृद्धि से भरा हुआ है. एक ओर जहां उन्होंने अपनी शादी की घोषणा की है, वहीं दूसरी ओर उनके खेल में भी एक नई ऊर्जा आई है. शादी के बाद सिंधु का जीवन एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा, जिसमें उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर सफलता दोनों की संभावना है.

यहां तक कि शादी के बाद भी सिंधु का खेल के प्रति प्यार और समर्पण कायम रहेगा, क्योंकि उन्होंने पहले भी अपनी कठिनाइयों के बावजूद भारतीय बैडमिंटन को गर्व महसूस कराया है. अब उनके लिए यह समय न केवल नए रिश्ते की शुरुआत का है, बल्कि अपने खेल और जीवन के नए अध्याय को संजोने का भी है.

सिंधु के फैंस इस खुशी के मौके पर उनके साथ खड़े हैं, और उन्हें अपनी बधाई भेज रहे हैं. सिंधु की शादी का यह सफर उनके जीवन की एक नई और खूबसूरत शुरुआत साबित होने वाला है.

calender
03 December 2024, 07:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो