शादी के बंधन में बंधी पीवी सिंधु, दुल्हन के रूप में बिखेरी चमक, देखें तस्वीर

PV Sindhu Wedding: भारत की बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई के साथ शादी रचाई है. उदयपुर में दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आई हैं.

PV Sindhu Wedding: भारतीय बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने उदयपुर में अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ शादी की. पारंपरिक वेडिंग ड्रेस में सजी सिंधु और दत्ता ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. जोधपुर के संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस खुशी के मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने अपने हैंडल पर शादी की पहली तस्वीर साझा की. 

शनिवार को हुई थी सगाई

सिंधु और वेंकट दत्ता, जो हैदराबाद स्थित पोसिडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, दोनों ने शनिवार को सगाई की थी. 

गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक्स पर लिखा, "हमारी बैडमिंटन चैंपियन और ओलंपियन पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साई के विवाह समारोह में शामिल होकर उन्हें नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया."

शादी के बाद उत्सव अभी खत्म नहीं हुए हैं. दंपति 24 दिसंबर को सिंधु के गृहनगर हैदराबाद में एक भव्य रिसेप्शन पार्टी देंगे. 

संगीत से लेकर हल्दी तक, रंगारंग रस्में

20 दिसंबर को संगीत का आयोजन किया गया था. इसके बाद अगले दिन हल्दी, पेल्लीकुथुरु और मेहंदी की रस्में निभाई गई. सिंधु के पिता ने बताया कि दोनों परिवार लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन शादी की योजनाएं महज एक महीने में बनीं. जनवरी से सिंधु की ट्रेनिंग और प्रतियोगिताओं के चलते इस तारीख को चुना गया. 

सिंधु की हालिया बैडमिंटन उपलब्धियां

हाल ही में सिंधु ने लखनऊ में हुए सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीन की वू लुओ यू को हराकर बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर का खिताब जीता. 47 मिनट तक चले इस मुकाबले में सिंधु ने लुओ यू को 21-14, 21-16 के सीधे गेम्स में हराया. 
 

calender
23 December 2024, 04:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो