SA vs NZ: क्विंटन डिकॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए बनाया विश्व रिकॉर्ड, विश्व कप 2023 में जड़ा चौथा शतक
SA vs NZ: आखिरी एकदिवसीय विश्व कप खेल रहे क्विंटन डि कॉक विश्व कप 2023 को बेहद यादगार बना रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में डिकॉक ने चौथा शतक लगा दिया.
World Cup 2023, Quinton De Kock Century: आखिरी एकदिवसीय विश्व कप खेल रहे क्विंटन डि कॉक विश्व कप 2023 को बेहद यादगार बना रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में डिकॉक ने चौथा शतक लगा दिया. डिकॉक ने 103 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया और 116 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 114 रनों की पारी खेली.
वहीं इससे पहले डिकॉक श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद डिकॉक रोहित शर्मा के रिकॉर्ड से महज एक कदम (एक शतक) दूर रह गए हैं.
बता दें कि वनडे विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है, रोहित ने विश कप 2019 में 5 शतक लगाए थे. वहीं डिकॉक विश्व कप 2023 में अब तक चार शतक लगा चुके हैं.
𝙀𝙥 4: 𝙏𝙝𝙚 𝙌𝙪𝙞𝙣𝙣𝙮 𝙎𝙝𝙤𝙬
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 1, 2023
A 4️⃣th century for Quinton de Kock in this #CWC23 🇿🇦💯
We are running out of superlatives 😲#NZvSA #CWC23 #BePartOfIt pic.twitter.com/aMKiya8FAr
ऐसे में डिकॉक सिर्फ एक शतक लगाकर रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. वहीं डिकॉक वनडे विश्व कप के एक सीजन में 4 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले विस्व्ह के तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. वहीं विश्व कप 2015 में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा ने 4 शतक जड़े थे.
गौरतलब हो कि डिकॉक ने इस शतक से पहले टूर्नामेंट में 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था. इसके साथ डिकॉक विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए साउथ अफ्रीका ऐसे पहले बल्लेबाज बने, जिसने वनडे विश्व कप के सीजन में 500 रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके साथ ही क्विंटन डि कॉक विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
अब तक अच्छी लय में नजर आई है दक्षिण अफ्रीकी टीम -
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम विश्व कप 2023 में अब तक बेहद शानदार लय में नजर आई है. अफ्रीकी टीम ने 6 मुकाबलों में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम विश्व कप का सातवां मुकाबला खेल रही है.
अफ्रीकी टीम को टूर्नामेंट में सिर्फ नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा टीम ने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसी टीमों को मात दी है.