Rachin Ravindra: रचिन रवींद्र ने ध्वस्त किया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए 3 शतक जड़ने वाले बने पहले बल्लेबाज
World Cup 2023: रचिन रवीन्द्र की उम्र महज 23 वर्ष है. लेकिन विश्व कप मुकाबले में रचिन रवीन्द्र ने तीसरा जड़कर एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
World Cup 2023, Rachin Ravindra Record: पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में कीवी बल्लेबाज रचिन रवीन्द्र ने शानदार शतक लगाया. रवीन्द्र ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 108 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस विश्व कप में रचिन रवीन्द्र का यह तीसरा शतक है. रचिन रवीन्द्र की उम्र महज 23 वर्ष है. लेकिन विश्व कप मुकाबले में रचिन रवीन्द्र ने तीसरा जड़कर एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
Rachin Ravindra continues his brilliant #CWC23 with another century 👏@Mastercardindia Milestones 🏏#NZvPAK pic.twitter.com/u1PK5bOVTj
— ICC (@ICC) November 4, 2023
रचिन रवीन्द्र ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड -
बता दें कि विश्व कप में रचिन रवीन्द्र 23 वर्ष की उम्र में 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम विश्व कप में 23 वर्ष की उम्र में 2 शतक दर्ज थे, लेकिन अब रचिन रवीन्द्र ने इस मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज को पीछे छोड़ दिया है.
इसके अलावा रचिन रवीन्द्र ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. दरअसल रचिन रवीन्द्र विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज ने विश्व कप में 3 शतक नहीं लगाए हैं.
A landmark innings! The first player for the team to have three @cricketworldcup hundreds. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring | https://t.co/3Nuzua3Jiu #CWC23 pic.twitter.com/XlhZedZGHM
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 4, 2023
रचिन रवीन्द्र का विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन -
गौरतलब हो कि विश्व कप 2023 में रचिन रवीन्द्र का बल्ला जमकर गरज रहा है. रचिन रवीन्द्र सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर कायम हैं. रचिन रवीन्द्र ने अब तक 8 मुकाबलों में 74.71 की औसत से कुल 523 रन कूटे हैं. इसके अलावा 3 मुकाबलों में शतक का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं.
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ रचिन रवीन्द्र ने 96 गेंदों का सामना करते हुए 123 रन की पारी खेली थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 89 गेंदों पर 116 रन कूटे थे और आज रचिन रवीन्द्र पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों पर 108 रन की शानदार शतकीय पारी खेली है.