AUS vs NZ: रचिन रवींद्र ने लगाया शानदार शतक, इस मामले में की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

AUS vs NZ: विश्व कप का 27वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में रचिन ने 89 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 116 रन की पारी खेली.

World Cup 2023 AUS vs NZ, Rachin Ravindra Record: विश्व कप का 27वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. दोनों टीमें धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने थीं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले रचिन रवींद्र ने शानदार शतक लगाया. रचिन ने 89 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 116 रन की पारी खेली.

इससे पहले रचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था. इस तरह रचिन विश्व कप में 2 शतक जड़ चुके हैं. इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर के बाद रचिन रवींद्र 23 साल की उम्र में विश्व कप में 2 शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

इस मामले में रचिन ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी -

बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने यह कमाल किया था. सचिन तेंदुलकर 23 साल की उम्र तक विश्व कप में 2 शतक लगा चुके थे. अब न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है.

वहीं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया मैच की बात करें तो रचिन 89 गेंदों का सामना करते हुए 116 रन की पारी खेलकर आउट हुए. रचिन को कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया.

रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत -

गौरतलब हो कि इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी कंगारू टीम 49.2 ओवर में 388 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 67 गेंदों पर 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 109 रन की पारी खेली.

जबकि डेविड वार्नर ने 65 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों के बीच 19.1 ओवर में 175 रनों की साझेदारी देखने को मिली. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा अन्य बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा में नाकाम रहे. वहीं आखिरी ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर 41 रनों की आतिशी पारी खेली.

वहीं 389 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 383 रन ही बना सकी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 रन से करारी शिकस्त दी.

calender
28 October 2023, 08:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो