‘तैयार नहीं था...’ 'राफेल नडाल के कोच का दिल दहला देने वाला बयान'

राफेल नडाल अपने करियर का आखिरी मैच खेलने के लिए तैयार हैं और यह उनके लिए बेहद भावुक पल है. उनके कोच कार्लोस मोया ने स्वीकार किया कि वह इस पल के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं, बावजूद इसके कि नडाल ने अपने संन्यास का फैसला पहले ही सोच-समझकर लिया था. नडाल ने डेविस कप में स्पेन की मदद करने के लिए अपना आखिरी मैच खेलने का फैसला किया है लेकिन क्या वह अपने करियर का शानदार समापन कर पाएंगे? जानें पूरी कहानी!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Rafael Nadal Final Match: स्पेन के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल अपने करियर का अंतिम मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह मैच डेविस कप फाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ क्वार्टरफाइनल होगा और नडाल ने इस मैच के जरिए अपने शानदार करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है. लेकिन इस पल का सामना करने के लिए उनका कोच कार्लोस मोया खुद को पूरी तरह से तैयार नहीं मानते.

राफेल नडाल का संन्यास और अंतिम मैच

राफेल नडाल, जिनका टेनिस करियर 22 ग्रैंड स्लैम विजित करने के बाद अब समाप्त होने वाला है, ने चोटों और अन्य परेशानियों के कारण पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने का फैसला किया है. हालांकि, उनका संन्यास अचानक नहीं था. यह एक सोचा-समझा कदम था, जैसा कि नडाल के कोच कार्लोस मोया ने बताया. उन्होंने कहा, 'यह कोई अचानक लिया गया निर्णय नहीं है. राफा ने बहुत सोच-समझकर यह फैसला लिया है.'

हालांकि, मोया ने यह भी स्वीकार किया कि वह अपने दोस्त और शिष्य के करियर का यह आखिरी मैच देखने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं. उनका कहना था, 'मैं इस बात के लिए तैयार नहीं हूं कि आज राफा का एक सक्रिय खिलाड़ी के रूप में आखिरी दिन है. यह ऐसी बात है जिसे मैं समझ नहीं पा रहा हूं, लेकिन मैं इसे स्वीकार कर चुका हूं कि यह उसका आखिरी सप्ताह है.'

नडाल का फोकस और समर्पण

हालांकि नडाल के संन्यास की खबरें सुर्खियों में हैं, उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि उनका मुख्य उद्देश्य डेविस कप में स्पेन को जीत दिलाना है. नडाल ने कहा, 'मैं यहां रिटायर होने के लिए नहीं आया हूं, मैं टीम की मदद करने आया हूं.' वह अपने अंतिम सप्ताह को संन्यास के रूप में नहीं बल्कि अपने देश के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान देने के रूप में देख रहे हैं.

राफेल नडाल की इच्छा है कि वह अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में मदद करें और 2019 के बाद पहली बार डेविस कप जीतने में योगदान दें. पिछले सप्ताह उन्होंने कहा, 'बेशक यह पेशेवर दौरे पर मेरा आखिरी हफ़्ता होगा, लेकिन हम एक टीम प्रतियोगिता में हैं.'

नडाल का डेविस कप रिकॉर्ड

राफेल नडाल का डेविस कप में रिकॉर्ड अविश्वसनीय रहा है. उन्होंने एकल में 29-1 का शानदार रिकॉर्ड बनाया है और 2004 के बाद से कोई मैच नहीं हारा है. नडाल ने अपनी टीम को 2019 में डेविस कप जीत दिलाया था और इस बार वह फिर से अपनी टीम को खिताब दिलाने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं.

कार्लोस मोया का भावुक बयान

हालांकि मोया नडाल के संन्यास को स्वीकार कर चुके हैं, लेकिन वह यह मानते हैं कि इस पल को समझ पाना मुश्किल है. उन्होंने कहा, 'यह ऐसा पल है जिसे मैं पूरी तरह से समझ नहीं पा रहा हूं, लेकिन हम राफा का जश्न मनाने के लिए यहां हैं और हर चीज का अपना समय होता है.' वह पूरी तरह से नडाल के साथ हैं और उनका समर्थन करते हैं. नडाल का यह आखिरी मैच न सिर्फ उनके लिए, बल्कि उनके कोच, टीम और फैंस के लिए भी एक भावुक पल साबित होने वाला है. यह समय उनके टेनिस करियर की एक नई शुरुआत का प्रतीक होगा, जो हमेशा याद रखा जाएगा.

calender
19 November 2024, 07:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो