बारिश ने बिगाड़ा खेल... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट हुआ ड्रॉ, सीरीज 1-1 से बराबर
Sports news: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट ड्रॉ हो गया है. बारिश की वजह से ज्यादा खेल नहीं हो सका और मैच को ड्रॉ पर खत्म कर दिया गया. सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. ऐसे में अब अगला मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा.
Sports news: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच का आखिरी दिन बारिश के कारण बेहद निराशाजनक तरीके से समाप्त हुआ. मैच ड्रॉ होने के बाद सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है.
भारत की पहली पारी: 260 पर सिमटी टीम
भारत की टीम पहली पारी में 260 रनों पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया के 445 के स्कोर से 185 रन पीछे रही. हालांकि, मंगलवार देर रात फॉलो-ऑन से बचने के बाद यह तय हो गया कि ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी खेलनी होगी.
भारतीय गेंदबाजों का जलवा
दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह ने शुरुआत करते हुए उस्मान ख्वाजा को केवल 8 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने बिखरती गई.
बुमराह ने अपने अगले ओवर में मार्नस लाबुशेन को भी पवेलियन भेजा. वहीं, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी की.
कंगारू कप्तान का योगदान
हालांकि, ट्रैविस हेड और एलेक्स कैरी ने कुछ देर तक संघर्ष करते हुए चौके-छक्के लगाए. इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने आकर 10 गेंदों में 22 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को 250 के पार पहुंचा दिया. बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए कमिंस का विकेट भी लिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 274 रनों की बढ़त पर पारी घोषित कर दी.
भारत की दूसरी पारी: बारिश ने छीना रोमांच
275 रनों का लक्ष्य लेकर जब भारत की सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल मैदान पर उतरी, तो केवल 8 रन ही बने थे कि खराब रोशनी के कारण चाय का समय जल्दी घोषित कर दिया गया. इसके बाद बारिश ने खेल पूरी तरह रोक दिया और मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड