IND vs SA: डरबन में बारिश ने बिगाड़ा खेल, भारत-साउथ अफ्रीका पहला टी20 मुकाबला बिना टॉस के हुआ रद्द

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना था. हालांकि यह मुकाबला बारिश के चलते शुरू नहीं हो सका.

IND vs SA 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना था. हालांकि यह मुकाबला बारिश के चलते शुरू नहीं हो सका. लगातार बारिश के कारण इस मुकाबले का टॉस तक नहीं हो सका.

ऐसे में मौसम के हाल और मैदान की हालत को देखते हुए अंपायर्स ने इस मुकाबले को रद्द कर दिया है. बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होनी थी. वहीं टॉस शाम 7:00 बजे होना था.

हालांकि डरबन में बारिश काफी पहले से हो रही थी. इस वजह से टॉस सही समय पर नहीं हो सका. इसके बाद लंबे समय तक बारिश थमने का इंतजार किया गया, लेकिन बारिश नहीं थमी और इस कारण अंपायर्स ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया. 

मायूस नजर आए दर्शक -

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया. इस मुकाबले को देखने के लिए हजारों फैंस स्टेडियम पहुंचे थे. इस मुकाबले मैच के सभी टिकट बिक गए थे. हालांकि अब क्रिकेट प्रेमियों को मायूस और निराश होकर वापस घर लौटना पड़ा.

बता दें कि इस मुकाबले से जुड़े हुए अधिकारियों ने लंबे समय तक बारिश के रुकने का इंतजार किया, लेकिन तकरीबन ढाई घंटे के इंतजार के बाद भी बारिश नहीं रुकी और मुकाबले को रद्द करने का निर्णय लिया गया.

टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव संभालेंगे भारतीय टीम की कमान -

गौरतलब हो कि साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है. वहीं वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल और टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. अब मंगलवार 12 दिसंबर को दूसरा टी20 और तीसरा टी20 गुरुवार 14 दिसंबर को खेला जाना है.

Topics

calender
10 December 2023, 10:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो