राजस्थान ने लखनऊ को 4 बार हराया, क्या इस बार बदलेगी कहानी?
राजस्थान रॉयल्स मौजूदा आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 के 36वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. मुकाबले से पहले, आइए दोनों पक्षों के बीच आमने-सामने के मुकाबले पर एक नजर डालते हैं.

आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा, जहाँ राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने होंगे. यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों टीमों ने इस सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है.
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत इस सीजन में कुछ खास नहीं रही. उन्होंने अपने पहले दो मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स से हारे. इसके बाद टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ लगातार दो मैच जीते. लेकिन फिर टीम को गुजरात टाइटन्स, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा.
अब तक खेले गए सात मैचों में राजस्थान ने सिर्फ दो जीते हैं और पांच हारे हैं. इसी वजह से टीम पॉइंट टेबल में आठवें नंबर पर है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की हालत बेहतर
लखनऊ सुपर जायंट्स ने सात में से चार मैच जीते हैं और तीन में हार मिली है. इस समय वे राजस्थान से बेहतर स्थिति में हैं और इस मैच में जीत के साथ आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे.
आपसी मुकाबलों में कौन आगे है?
आईपीएल में अब तक राजस्थान और लखनऊ के बीच 5 मैच हुए हैं. इनमें से राजस्थान ने 4 मैच जीते हैं, जबकि लखनऊ को सिर्फ 1 जीत मिली है. यानी राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है.
राजस्थान रॉयल्स टीम (IPL 2025):
संजू सैमसन (कप्तान), शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा.
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम (IPL 2025):
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, अवेश खान, आकाश दीप, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई.


