CSK vs RR: नितीश राणा की बेहतरीन पारी, राजस्थान को मिली सीजन की पहली जीत

राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हराया. राजस्थान की तरफ से मैच के हीरो रहे नितीश राणा, जिन्होंने 81 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 36 गेंदों पर 10 चौके और 5 छक्के लगाए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हराया. इस जीत में राजस्थान के नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा और संदीप शर्मा का शानदार प्रदर्शन रहा. राजस्थान द्वारा दिए गए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं रही.

गायकवाड़ ने बनाए 63 रन 

गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 63 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी ने 23 रन और शिवम दुबे ने 18 रन का योगदान दिया. महेंद्र सिंह धोनी भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 182 रन बनाए. नितीश राणा ने शानदार 81 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 36 गेंदों पर 10 चौके और 5 छक्के लगाए. कप्तान रियान पराग ने 37 रन बनाए, जबकि संजू सैमसन 20 रन पर आउट हो गए. शिमरोन हेटमायर ने 19 रन बनाए. 

महीशा पथिराना ने लिए 2 विकेट

चेन्नई के गेंदबाजों में खलील अहमद, नूर अहमद और महीशा पथिराना ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपनी स्थिति मजबूत की.

Topics

calender
30 March 2025, 11:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो