RR vs PBKS: यशस्वी-जोफ्रा के शानदार प्रदर्शन से राजस्थान जीता, पंजाब को मिली पहली हार

शनिवार को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को 50 रनों से हराया. राजस्थान की तरफ से यशस्वी, संजू और पराग ने शानदार पारी खेली. वहीं, इस सीजन में पंजाब को पहली हार मिली.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से करारी हार दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 155 रन पर सिमट गई, जिससे वह लगातार तीसरी जीत हासिल करने से चूक गई.

राजस्थान की शानदार शुरुआत 

राजस्थान की शुरुआत शानदार रही, जब यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की. जायसवाल ने पहले तीन मैचों में कम रन बना पाए थे. इस मैच में जायसवाल ने 44 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल थे. सैमसन ने 26 गेंदों पर 38 रन बनाये. हालांकि, बीच के ओवरों में लॉकी फर्ग्यूसन ने दोनों बल्लेबाजों को आउट कर पंजाब को वापसी का मौका दिया. शिमरोन हेटमायर भी 20 रन पर आउट हो गए. अंत में रियान पराग ने 25 गेंदों में 43 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल थे और राजस्थान को 200 का आंकड़ा पार करने में मदद की.

संदीप शर्मा और महेश तीक्षणा ने 2-2 विकेट लिए

पंजाब की बल्लेबाजी जवाबी पारी में खराब रही. टीम ने 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में ही विकेट खो दिए. प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर जल्दी आउट हो गए, जबकि मार्कस स्टोइनिस भी एक रन ही बना पाए. नेहाल वढ़ेरा ने 62 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन उनकी मेहनत पर्याप्त नहीं रही. जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए, जबकि संदीप शर्मा और महेश तीक्षणा ने 2-2 विकेट लिए. पंजाब किंग्स 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी.

Topics

calender
05 April 2025, 11:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag