RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स को घर में ही मिली शर्मनाक हार, आरसीबी ने 112 रनों से जीता मैच

इंडियन प्रीमियर (IPL) लीग के 60वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उसे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 112 रन से हरा दिया।

calender

RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर (IPL) लीग के 60वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उसे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 112 रन से हरा दिया। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का करने का फैसला लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए। वहीं जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर ढेर हो गई।

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के इस सीजन में यह सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। बैंगलोर की टीम से फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक लगाए। जबकि वेन पार्नेल ने आरसीबी के लिए 3 विकेट लिए, माइकल ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। 

आरआर के लिए शिमरोन हेटमेयर ने 19 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली। शुरुआत में, फाफ डु प्लेसिस (44 गेंदों पर 55 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (33 गेंदों पर 54 रन) के अर्धशतक जड़ने में कामयाबी हासिल की। इसके अलावा अनुज रावत ने 11 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाकर टीम को 20 ओवरों में 171/5 तक पहुंचाया।
  First Updated : Sunday, 14 May 2023

Topics :