Ranji Trophy: रणजी में भी नहीं चला विराट का बल्ला, महज इतने रन बनाकर हुए आउट, अब क्या करेंगे किंग कोहली?

रणजी में कोहली की टीम दिल्ली का मुकाबला भी रेलवे की टीम से था, जो उतनी मजबूत नहीं मानी जा सकती. जैसे ही दिल्ली के कप्तान यश धुल 32 रन बनाकर आउट हुए, पूरे स्टेडियम में एक अलग ही उमंग और उल्लास दिखाई दिया. लेकिन विराट ने अपने फैन्स को नाराज कर दिया और 15 गेंदों में सिर्फ 6 रन ही बना सके.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

विराट कोहली 12 सालों के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए उतरे थे. उनकी बैटिंग देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में हजारों की संख्या में फैंस उमड़े थे. सभी को उम्मीद थी कि इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष कर रहे कोहली रेलवेज के खिलाफ मुकाबले में लय पा लेंगे और एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. कोहली इस घरेलू मैच में भी फ्लॉप रहे और उनकी पारी महज 6 रन पर ही समाप्त हो गई. रेलवेज के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज ने हिमांशु सांगवान ने उनका शिकार किया.

रणजी में कोहली की टीम दिल्ली का मुकाबला भी रेलवे की टीम से था, जो उतनी मजबूत नहीं मानी जा सकती. जैसे ही दिल्ली के कप्तान यश धुल 32 रन बनाकर आउट हुए, पूरे स्टेडियम में एक अलग ही उमंग और उल्लास दिखाई दिया. सभी को पता था कि वो ​वक्त आ गया है, जब विराट कोहली ​बल्लेबाजी के लिए आएंगे. जब कोहली बीच मैदान में आ रहे थे, उस वक्त करीब करीब पूरे स्टेडियम में दर्शक खड़े होकर तालियां बजा रहे थे. 

केवल छह रन बनाकर आउट हो गए कोहली 

कोहली ने इस मैच में केवल 15 बॉल का सामना किया और महज 6 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने आउट होने से पहले पिछली बॉल पर शानदार स्ट्रेट ड्राइव लगाकर चौका बटोरा था. इसके बाद लगा कि अब विराट कोहली उसी रूप में नजर आएंगे, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अगली ही बॉल पर वे आउट होकर वापस चले गए. उन्हें हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड किया. लंबे अर्से के बाद कोहली इस तरह से आउट हुए हैं. बॉल बाहर पड़कर अंदर की ओर आई और ​कोहली बॉल की लाइन को नहीं पकड़ पाए. बॉल इतनी तगड़ी थी कि कोहली का आफ स्टंप चार पांच बार उलट पलटकर जमीन पर गिरा. जैसे ही ये हुआ, पूरे स्टे​डियम में एक अजीब तरह की ​खामोशी छा गई और कोहली को पवेलियन की ओर रुख करना पड़ा. 

फैंस स्टेडियम छोड़कर जाने लगे

हिमांशु सांगवान ने ओवर द विकेट से ऑफ स्टम्प पर गेंद डाली. विराट कोहली अंदर आती गेंद से पूरी तरह चकमा खा गए और उन्होंने लाइन मिस कर दी. इसके बाद गेंद बैट और पैड के बीच से निकल गई और ऑफ स्टम्प की विकेट को उड़ा दिया. हिमांशु ने इस विकेट को जमकर सेलिब्रेट किया. उनका एग्रेशन देखने लायक था. वहीं स्टेडियम में बैठे दर्शकों को काफी निराशा का सामना करना पड़ा. कोहली के आउट होने के बाद कई फैंस स्टेडियम छोड़कर जाने लगे.

दूसरी पारी में कोहली की बल्लेबाजी की उम्मीद कम 

अब केवल इतनी उम्मीद है कि विराट कोहली की इसी मैच की दूसरी पारी में ​बल्लेबाजी आ जाएं. हालांकि इसकी संभावना काफी कम है. दिल्ली ही नहीं बाकी राज्यों से भी विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए फैंस आए हुए थे. लेकिन एक ही झटके में उनकी सारी उम्मीदों पर तुषारापात हो गया. खुद विराट कोहली और फैंस को समझ ही नहीं आया कि ये हुआ क्या है. अब देखना होगा कि विराट कोहली अब रणजी मैच में बल्लेबाजी के लिए आते हैं या फिर सीधे भारत बनाम इंग्लैंड ​वनडे सीरीज में ही खेलने उतरते हैं. 

calender
31 January 2025, 11:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो