Ranji Trophy: कौन हैं हिमांशु सांगवान?, जिन्होंने विराट कोहली को बोल्ड कर मचाई सनसनी, इन क्रिकेटरों का भी कर चुके हैं शिकार

विराट कोहली 12 साल के लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे थे. नेट्स पर उन्होंने जमकर पसीन बहाया था. फैंस को उम्मीद थी कि विराट, जो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बड़ी पारी खेलने में विफल रहे थे, वो रणजी में कमाल दिखाएंगे, लेकिन फैंस को निराश होना पड़ा क्योंकि हिमांशु सांगवान ने ऐसा कुछ नहीं होने दिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल बाद दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी मैच खेलने उतरे. कोहली का बल्ला रणजी मैच में भी खामोश रहा और महज 6 रन बनाकर हिंमाशु सांगवान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. हिमांशु की गेंद को विराट कोहली बिलकुल भी नहीं पढ़ सके और बीच मैदान पर चारों खाने चित हो गए. विराट को देखने भारी तादात में फैंस स्टेडियम पहुंचे थे. 

विराट कोहली 12 साल के लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे थे. नेट्स पर उन्होंने जमकर पसीन बहाया था. फैंस को उम्मीद थी कि विराट, जो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बड़ी पारी खेलने में विफल रहे थे, वो रणजी में कमाल दिखाएंगे, लेकिन फैंस को निराश होना पड़ा क्योंकि हिमांशु सांगवान ने ऐसा कुछ नहीं होने दिया.

पहले दिन स्टंप्स तक दिल्ली ने 41 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए थे और मेजबान टीम रेलवे से पहली पारी के आधार पर 200 रन पीछे थी. क्रीज पर सनत सांगवान और यश ढुल की जोड़ी मौजूद थी. हालांकि, दोनों के बीच दूसरे दिन साझेदारी बड़ी होती, उससे पहले ही राहुल शर्मा ने अपना जलवा दिखाया और उन्होंने यश को 32 के स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद क्रीज पर विराट कोहली आए.

कैसे हुए विराट आउट?

विराट कोहली पहली 10 गेंदों में दो बार, तेज गेंदबाज कुणाल यादव की ऑफ साइड के बाहर की गेंदों पर बीट हुए. हालांकि, इसके बाद कोहली ने अपने ऊपर मौजूद दवाब को कम करने का प्रयास किया. उन्होंने अपनी पारी की 14वीं गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन इसकी अगली ही गेंद बाद वो आउट हुए. हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली के ऑफ स्टंप को उखाड़ दिया.

हिमांशु की यह ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ डिलवरी थी, जिस पर कोहली डाइव लगाने गए, लेकिन उनके बैट और पैड में गैप रह गया. लेकिन गेंद पड़ने के बाद अच्छी उछाल के साथ अंदर आई और ऑफ स्टंप से टकराई. हिमांशु सांगवान इस विकेट के बाद जोश में दिखे और उन्होंने जोरदार सेलिब्रेशन बनाया.

कौन हैं हिमांशु सांगवान?

दिल्ली के नजफगढ़ में 2 दिसंबर 1995 को जन्में हिमांशु सांगवान ने 2019 में रेलवे के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था.29 साल के हिमांशु सांगवान अभी तक 23 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने  77 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने छह बार फोर विकेट हॉल तो तीन बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं.

हिमांशु ने 9 दिसंबर 2019 को अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी. रेलवे की ही ओर से उन्होंने डेब्यू किया था. लिस्ट ए में उन्होंने 17 मैचों में 21 विकेट झटके हैं. वह दिल्ली की अंडर 19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं. हिमांशु ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन अब तक कुल 16 विकेट झटके हैं.

बड़े शिकार करने की आदत

हिमांशु सांगवान को घरेलू क्रिकेट में बड़े शिकार करने की आदत सी हो गई है. हिमांशु सांगवान ने अपने करियर में अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाजों को अपने डेब्यू सीजन में ही आउट करके यह साबित किया था कि वह किस लेवल के गेंदबाज हैं. हिमांशु सांगवान ग्लेन मैकग्राथ की MRF पेस फाउंडेशन में ट्रेनिंग ले चुके हैं. जिसका कमाल वह घरेलू क्रिकेट में दिखा रहे हैं.

calender
31 January 2025, 01:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो