T20I Rankings: टी20 क्रिकेट में रवि बिश्नोई ने हासिल की ये खास उपलब्धि, राशिद खान को पीछे छोड़ बने नंबर 1 गेंदबाज
T20I Rankings: भारतीय टीम के जादुई युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब एक और बड़ा कमाल कर दिखाया है. रवि बिश्नोई अब दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं.
ICC T20I Rankings: भारतीय टीम के जादुई युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब एक और बड़ा कमाल कर दिखाया है. रवि बिश्नोई अब दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं. बिश्नोई ICC की ताजा टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए पहले पायदान पर पहुंच गए हैं.
उन्होंने इस स्थान पर लंबे समय से कायम अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि रवि बिश्नोई के खाते में अब 699 रेटिंग अंक हो गए हैं. वह राशिद खान (692) से 7 रेटिंग अंक आगे निकल गए हैं.
इस फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 679 रेटिंग अंक के साथ कायम हैं, वहीं चौथे नंबर पर आदिल रशिद 679 रेटिंग अंक और पांचवें नंबर पर महीष तीक्षणा 677 रेटिंग अंकों के साथ कायम हैं. यानी टी20 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाजों की रैंकिंग्स में टॉप-5 पर स्पिनर्स ने कब्जा जमा लिया है.
A rising 🇮🇳 star is crowned the new No.1 T20I bowler!
— ICC (@ICC) December 6, 2023
More on the latest @MRFWorldwide ICC Men's Player Rankings 👇https://t.co/jt2tgtr6bD
बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में किया कमाल -
गौरतलब हो कि रवि बिश्नोई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज से जबरदस्त लाभ मिला है. इस सीरीज में बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 5 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए. वहीं इस सीरीज में जमकर हुई रनों की बारिश के बीच बिश्नोई विकेट निकालने में कामयाब रहे. इस बेहद शानदार प्रदर्शन के लिए बिश्नोई को 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' के अवॉर्ड से नवाजा गया.
शानदार गेंदबाजी औसत -
बता दें कि रवि बिश्नोई ने पिछले साल (2022) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में बिश्नोई ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. बिश्नोई ने अपने पहले मुकाबले में ही 'प्लेयर ऑफ दी मैच' का खिताब अपने नाम किया.
बिश्नोई ने 17 रन खर्च कर दो विकेट अपने नाम किए थे. तब से लेकर अब तक बिश्नोई टी20 फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बिश्नोई अब तक कुल 21 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने 17.38 की औसत और 7.14 के इकोनॉमी रेट से कुल 34 विकेट अपने नाम किए हैं.