RCB vs CSK: बैंगलोर ने चेन्नई को दिया 197 रनों का लक्ष्य, कप्तान पाटीदार ने लगाई फिफ्टी
चेपॉक में खेले जा रहे मुकाबले में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रनों बनाए. मैच में कप्तान पाटीदार ने सर्वाधिक 51 रन बनाए. सॉल्ट ने 32 और कोहली ने 31 रन बनाए. अब चेन्नई को जीत के लिए 197 रन चाहिए.

चेपॉक में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के आठवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. मैच में बैंगलौर ने चेन्नई को 197 रनों का लक्ष्य दिया. बेंगलुरु को पहला झटका फिल सॉल्ट के रूप में लगा, जिन्हें महेन्द्र सिंह धोनी ने पलक झपकते ही स्टंप कर दिया. इसके बाद, देवदत्त पडिक्कल को आउट कर बेंगलुरु को दूसरा नुकसान हुआ. विराट कोहली ने 31 रन बनाकर नूर अहमद के हाथों अपना विकेट गंवाया.
इससे पहले, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया. चेन्नई में एलिस की जगह पथिराना को टीम में शामिल किया गया है, जबकि बेंगलुरु में रसिख के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया गया है. इस मुकाबले में रजत पाटीदार की अगुवाई में बेंगलुरु की टीम चेपॉक पर अपने 17 साल के जीत के सूखे को खत्म करने के प्रयास में है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.