IPL 2025: चेपॉक ग्राउंड में खराब है RCB का प्रदर्शन, आसान नहीं धोनी की पलटन से जीतना

आईपीएल 2025 के आठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला एक ऐसी टीम से होगा, जिसके घर पर आरसीबी को पिछले 17 सालों में कोई भी मैच जीतने का मौका नहीं मिला है. इस टीम के खिलाफ आरसीबी का रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल में अपनी शानदार फैन फॉलोइंग के लिए मशहूर है, लेकिन टीम अब तक आईपीएल का खिताब जीतने में नाकाम रही है. हालांकि, इस बार आरसीबी ने सीजन की शानदार शुरुआत की है, लेकिन अगले मैच में उसे बड़ा चुनौती का सामना करना होगा. आरसीबी का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक ग्राउंड) में है, जहां आरसीबी का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है. 

 17 साल से नहीं जीता मैच

आरसीबी ने इस मैदान पर 17 साल से कोई मैच नहीं जीता है. आईपीएल 2025 का आठवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से आरसीबी ने सिर्फ एक बार जीत हासिल की है, जबकि 8 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना दबदबा कायम रखा. आरसीबी ने यहां अपना आखिरी मैच 2008 में जीता था, जब आईपीएल का पहला सीजन खेला जा रहा था. 

 चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा

इस मैदान पर खेले गए कुल 33 मुकाबलों में से 21 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को हराया है, जबकि 11 मैचों में आरसीबी को जीत मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा था. दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैचों में भी चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है, जहां सीएसके ने 3 मैच जीते, जबकि आरसीबी ने 2 मैचों में जीत हासिल की. हालांकि, पिछले मैच में आरसीबी ने चेन्नई को 27 रनों से हराया था.

Topics

calender
28 March 2025, 04:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो