Video: RCB के युवा खिलाड़ी ने बिना पूछे विराट के बैग से निकाला परफ्यूम, करने लगा इस्तेमाल, सभी खिलाड़ी हैरान
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक युवा खिलाड़ी ने विराट कोहली के बैग से बिना पूछे उनका परफ्यूम निकाल लिया और उसे लगा भी लिया. इस अजीबो-गरीब हरकत ने पूरी टीम को चौंका दिया.

IPL 2025 के अपने पहले मुकाबले में आरसीबी ने केकेआर को शानदार तरीके से हराया. RCB ने KKR के द्वारा निर्धारित 175 रन के लक्ष्य को मात्र 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद RCB के खिलाड़ियों ने छह दिन का ब्रेक लिया. इसी ब्रेक के दौरान, एक युवा खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख कर सभी चौंक गए.
स्वास्तिक चिकारा ने विराट कोहली के बैग से परफ्यूम निकाला
स्वास्तिक चिकारा, को RCB ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था. 19 वर्षीय स्वास्तिक ने मजाक-मजाक में विराट कोहली के बैग से उनका परफ्यूम निकाला और बिना पूछे ही उसे इस्तेमाल कर लिया. यह देखकर यश दयाल, कप्तान रजत पाटीदार और बाकी टीम के सदस्य भी हैरान रह गए.
यश दयाल ने दी प्रतिक्रिया
यश दयाल ने इस घटना का पूरा किस्सा सुनाया और बताया कि हम कोलकाता में मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठे थे. इसके बाद स्वास्तिक ने विराट भाई के बैग से परफ्यूम निकाला और बिना पूछे खुद पर स्प्रे कर लिया. सब हंसी में लोट पोट हो गए और विराट भाई वहीं बैठे थे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा.
swastik 😭😭😭pic.twitter.com/CnIwCWJmXZ
— ً (@manmarziiyaan) March 26, 2025
रजत पाटीदार की प्रतिक्रिया
रजत पाटीदार ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि मैं सोच रहा था कि ये लड़का क्या कर रहा है? विराट भाई सामने थे. फिर भी स्वास्तिक ने बिना झिझक उनका परफ्यूम इस्तेमाल कर लिया.
स्वास्तिक ने इस पर अपनी बात रखते हुए कहा कि विराट भाई हमारे बड़े भाई हैं. मैं बस यह देख रहा था कि वो परफ्यूम ठीक है या नहीं. मैंने चेक किया और उन्हें बताया कि यह तो अच्छा है.
यह मजेदार घटना RCB टीम के अच्छे माहौल को दर्शाती है, जहां एक युवा खिलाड़ी भी बड़े सितारे के साथ इस तरह की मस्ती कर सकता है.