RCB vs LSG: बाउंड्री के बाहर पहुंची गेंद फिर भी नहीं मिला छक्का, आयुष की एक चूक पड़ी भारी, बल्लेबाज ने पीट लिया अपना माथा

IPL 2023 के रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विकेट से हराया। आयुष बदोनी मुकाबले के अहम समय पर अनोखे तरीके से आउट होकर पवेलियन लौटे। आयुष ने 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 15वां मुकाबला सोमवार 10 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया। लखनऊ और बैंगलोर के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर खड़ा था।

वेन पार्नेल की गेंद पर आयुष बदोनी ने बल्ला घुमाया और बॉल उड़ती हुई बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंच गई। लखनऊ के खेमे में जश्न का माहौल छा गया और इस शॉट के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैन्स के चेहरे लटक गए।

बता दें कि तभी वेन पार्नेल की नजर स्टंप की तरफ गई और वो खुशी से नाच उठे, क्योंकि आयुष बदोनी ने वो गलती कर दी थी, जो कि इस खेल में कभी-कभार देखने को मिलती है। आयुष बदोनी ने छक्का लगाने के बाद जब अपना बल्ला घुमाया, तो वह बल्ले को विकेट में मार बैठे और हिट विकेट आउट होकर आयुष को पवेलियन लौटना पड़ा।

आयुष हिट विकेट आउट होकर पवेलियन लौटे -

आयुष बदोनी को ना छक्का मिला और विकेट गंवा दिया सो अलग। बता दें कि सिर्फ आयुष ही नहीं बल्कि कई सारे भारतीय बल्लेबाज इसी तरह अपना विकेट गंवाकर पवेलियन वापस लौट चुके हैं। आइए कुछ ऐसे ही भारतीय बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं, जिन बल्लेबाजों ने अपना विकेट हिट विकेट के रूप में गंवाया है।

केएल राहुल और हार्दिक पांड्या का नाम सूची में शामिल -

भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल भी हिट विकेट आउट होकर पवेलियन वापस लौट चुके हैं। साल 2018 में केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ इसी अंदाज में अपना विकेट गंवाया था। वहीं हार्दिक पांड्या भी साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हिट विकेट होकर पवेलियन वापस लौटे थे। हार्दिक पांड्या उस समय 63 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

हर्षल पटेल और श्रेयस अय्यर भी हो गंवा चुके हैं विकेट -

सिर्फ केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ही नहीं बल्कि हर्षल पटेल और श्रेयस अय्यर भी हिट विकेट पर अपना विकेट खो चुके हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2022 में श्रेयस अय्यर मात्र 13 रन बनाकर हिट विकेट आउट हुए थे, तो वहीं हर्षल पटेल साल 2021 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ खेलते हुए इसी अंदाज में हिट विकेट आउट होकर वापस पवेलियन लौटे थे।

calender
11 April 2023, 11:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो