RCB vs PBKS, IPL 2025: रिवेंज वीक में आरसीबी ने लिया बदला, पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया
पंजाब किंग्स की 8 मैचों में यह तीसरी हार है, जबकि आरसीबी की यह 8 मैचों में पांचवीं जीत है. प्वॉइंट टेबल में आरसीबी तीसरे और पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर है. पहले नंबर पर गुजरात है. वहीं दूसरे नंबर दिल्ली कैपिटल्स है. गुजरात और दिल्ली के अभी 7-7 मैच हुए हैं. पांचवें नंबर पर एलएसजी है.

ओपनर विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतकों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को आईपीएल मुकाबले में पंजाब किंग्स को सात विकेट से रौंद दिया. 158 रनों का पीछा करते हुए, कोहली (73*) और पडिक्कल (61) ने 103 रनों की साझेदारी की, जिसने सात गेंद शेष रहते जीत हासिल की. इससे पहले स्पिनर क्रुणाल पांड्या की दो विकिटों और सुयश शर्मा के शानदार स्पैल की बदौलत आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 127 रनों पर रोक दिया.
श्रेयर अय्यर का बल्ला खामोश
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर लगातार तीसरे मैच में ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा सके. अय्यर ने 10 गेंदों में 6 रन बनाए. इससे पहले ओपनिंग करने उतरे प्रभसिमरन सिंह और प्रयांश आर्या ने पंजाब किंग्स को सधी शुरूआत दी. लेकिन स्पिनर क्रुणाल पांड्या की गेंद को आर्या समझ नहीं पाए और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में टिम डेविड को कैच थमा बैठे. पंजाब किंग्स को 42 रनों पर पहला झटका लगा. प्रयांश आर्या 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी जल्दी पवेलियन लौट गए. हालांकि, जॉस इलिंग्स और प्रभसिमरन ने पंजाब किंग्स की पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन 62 के स्कोर पर प्रभसिमरन भी इलिंग्स का साथ छोड़ गए.
विराट कोहली ने वढेरा को किया रन आउट
नेहल वढेरा को विराट कोहली ने अपने शानदार थ्रो से आउट कर आरसीबी को चौथी सफलता दिलाई. इस रन आउट के बाद विराट कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. क्रिकेट फैन्स ने विराट के इस रिएक्शन पर जमकर मजे लिए. आपको बता दें कि विराट मैदान पर अपने खास सेलिब्रेशन के लिए जाने जाते हैं. चलिए फिर हम मैच की बात करते हैं.
रिवेंज वीक में आरसीबी ने लिया बदला
नेहल वढेरा के आउट होने के बाद शशांक सिंह बल्लेबाजी करने आए और इलिंग्स के साथ कुछ अच्छे शॉट खेले. पंजाब किंग्स के दोनों बल्लेबाजों के बीच एक साझेदारी बन ही रही थी कि सुयश शर्मा ने जॉस इलिंग्स के डंडे उड़ा दिए. सुयश ने अपने इसी ओवर में इलिंग्स के बाद मार्कस स्टॉयनिस भी एक रन बनाकर चलते बने. बाद में मार्को यान्सन और शशांक सिंह की बदौलत 43 रनों की साझेदारी की बदौलत पंजाब किंग्स का स्कोर 157 रनों तक पहुंचा. यह रिवेंज वीक चल रहा है. आपको बता दें कि पिछले मैच में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को हराया था. पिछला मैच बारिश की वजह से 14-14 ओवर का हुआ था.
बताते चलें कि पंजाब किंग्स की 8 मैचों में यह तीसरी हार है, जबकि आरसीबी की यह 8 मैचों में पांचवीं जीत है. प्वॉइंट टेबल में आरसीबी तीसरे और पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर है. पहले नंबर पर गुजरात है. वहीं दूसरे नंबर दिल्ली कैपिटल्स है. गुजरात और दिल्ली के अभी 7-7 मैच हुए हैं. पांचवें नंबर पर एलएसजी है.


