RCB vs SRH Head to Head: बैंगलोर और हैदराबाद का मुकाबला आज, किस टीम का पलड़ा है भारी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस मुकाबले में जीत हासिल कर प्लेऑफ की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ाना चाहेगी। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि अब तक दोनों टीमों के बीच कुल कितने मुकाबले खेले गए हैं और किस टीम का पलड़ा भारी रहा है।
IPL 2023 का 65वां लीग मुकाबला गुरुवार 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले के जरिए दोनों ही टीमें IPL 2023 का 13वां लीग मुकाबला खेलेंगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस मुकाबले में जीत हासिल कर प्लेऑफ की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ाना चाहेगी। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि अब तक दोनों टीमों के बीच कुल कितने मुकाबले खेले गए हैं और किस टीम का पलड़ा भारी रहा है।
बैंगलोर और हैदराबाद हेड टू हेड मुकाबले -
इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें अब तक कुल 21 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें हैदराबाद ने 12 मुकाबले और बैंगलोर ने 9 मुकाबले जीते हैं। ओवरऑल हेड टू हेड में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भारी है। आज दोनों के बीच इस सीजन (IPL 2023) का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
हैदराबाद और बैंगलोर के बीच आज का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 6 मुकाबले और बैंगलोर ने सिर्फ 1 मुकाबले में जीत दर्ज की है। ऐसे में आज यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या बैंगलोर की टीम हैदराबाद को उनके घरेलू मैदान पर मात दे पाएगी या नहीं।
दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला IPL 2022 में हुआ था। वह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 67 रनों से बेहद शानदार जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए थे, जबकि फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
प्लेऑफ लिहाज से बैंगलोर के लिए महत्वपूर्ण है यह मुकाबला -
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 12 मुकाबलों में 6 मुकाबलों में जीत दर्ज कर 12 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें पायदान पर कायम है। इस मुकाबले में जीत दर्ज कर बैंगलोर प्लेऑफ के और करीब पहुंचना चाहेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने दोनों मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।