जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ RCB ने पहनी हरी जर्सी, क्या है इसका कारण?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अपनी पारंपरिक लाल जर्सी की जगह हरी जर्सी पहनी. हालांकि RCB का घरेलू मैदान पर प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है, लेकिन वे बाहर शानदार खेल दिखा रहे हैं. इस मुकाबले में रॉयल्स के खिलाफ उनका उद्देश्य यही रहेगा कि वे और भी बेहतरीन प्रदर्शन करें.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपना चौथा मैच खेल रही है. अब तक, RCB ने कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों को उनके ही घर में हराया है. इस मैच में भी उनका लक्ष्य रॉयल्स को हराना है. खास बात यह है कि इस मैच में RCB हरी जर्सी पहनेगी, जो उनकी 'गो ग्रीन' पहल का हिस्सा है.

'गो ग्रीन' अभियान 

2011 से, RCB हर आईपीएल सीजन में एक मैच में 'गो ग्रीन' अभियान के तहत हरी किट पहनती है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्थिरता को बढ़ावा देना है. हालांकि, 2021 में COVID-19 की दूसरी लहर के दौरान फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए टीम ने नीली किट पहनी थी. पिछले साल, RCB ने बेंगलुरु के बाहर एक ग्रीन गेम खेला, क्योंकि घर में एक दिन का मैच नहीं था. इस साल भी वही स्थिति है क्योंकि फ्रैंचाइज़ी अपने दोनों दिन के मैच बाहर खेलेगी.

RCB की यह पहल टीम के संचालन में भी स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है. फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ़ और चीयर स्क्वॉड के यात्रा पदचिह्न का सीज़न के दौरान गहन मूल्यांकन करती है. 

ग्रीन किट में RCB का प्रदर्शन शानदार नहीं

हालांकि इस पहल के उद्देश्य नेक रहे हैं, ग्रीन किट में RCB का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा है. अब तक, ग्रीन किट पहनकर आरसीबी ने 13 मैच खेले हैं, जिनमें से केवल 4 में उसे जीत मिली है, जबकि 8 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. इनमें 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ और 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए हारने वाले मैच भी शामिल हैं.

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक दो बार ग्रीन जर्सी में RCB का सामना किया है. एक बार 2018 में और एक बार 2023 में, जिसमें से एक मैच में RCB ने जीत हासिल की और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा. रॉयल्स इस बार उम्मीद करेगी कि यह मैच उनके पक्ष में जाए, जबकि आरसीबी भी अपनी पुरानी हार का बदला लेने की कोशिश करेगी और रॉयल्स को हराने का विश्वास रखेगी.

Topics

calender
13 April 2025, 04:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag