IPL 2025: KKR की धमाकेदार जीत के बाद ‘वर्तमान’ गाने पर झूमे रिंकू, वेंकटेश और ब्रावो, वीडियो हुआ वायरल
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. इसके बाद रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर और कोच ड्वेन ब्रावो ने 'वर्तमान' गाने पर डांस कर जश्न मनाया, जिसका वीडियो वायरल हो गया. वेंकटेश ने 60 और रिंकू ने 32 रन बनाए, जिससे KKR ने 200/6 का स्कोर खड़ा किया. SRH की बल्लेबाजी बुरी तरह ढह गई. अब KKR का अगला मुकाबला 8 अप्रैल को LSG से होगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को धूल चटाकर धमाकेदार जीत दर्ज की, जिसके बाद टीम के सितारे रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर और कोच ड्वेन ब्रावो ने ‘वर्तमान’ गाने पर जोरदार डांस कर जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
ईडन गार्डन्स में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने SRH को शानदार प्रदर्शन के दम पर करारी शिकस्त दी. शुरुआत में कुछ कठिनाइयों के बावजूद, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर ने टीम की पारी को संभाला और फिर गेंदबाजों ने SRH की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया.
धमाकेदार डांस वायरल
जीत के बाद KKR कैंप में जश्न का माहौल था, और इसी दौरान रिंकू, वेंकटेश और कोच ड्वेन ब्रावो ने ‘वर्तमान आंखो का धोखा है’ गाने पर धांसू डांस परफॉर्मेंस दी, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. KKR ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "यही है वर्तमान!". वीडियो अपलोड होते ही इंटरनेट पर छा गया और फैंस ने इसे हाथों-हाथ वायरल कर दिया.
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
इस वीडियो को अब तक 4.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 4 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने इसे ‘मोमेंट ऑफ द ईयर’ बताया तो किसी ने केकेआर के टीम स्पिरिट की जमकर तारीफ की.
KKR ने SRH को दी करारी शिकस्त
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को एक मजबूत मिड-इनिंग्स पुश की जरूरत थी, जिसे वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने बखूबी पूरा किया. वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में 60 रन ठोक दिए, जिसमें 3 छक्के और 7 चौके शामिल थे. रिंकू सिंह ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था. इन दोनों की जबरदस्त साझेदारी ने KKR को 200/6 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. इसके बाद SRH की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई. KKR के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए SRH के बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया.
अब आगे कौन सी टक्कर?
कोलकाता नाइट राइडर्स अब 8 अप्रैल को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ेगी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 6 अप्रैल को शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अपना दमखम दिखाएगी.