Rishabh Pant: तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंचे ऋषभ पंत और अक्षर पटेल, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Rishabh Pant: ऋषभ पंत और अक्षर पटेल शुक्रवार को तिरुपति बालाजी के मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. ऋषभ पंत ने बालाजी के दर्शन करने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं.

Rishabh Pant & Axar Patel At Tirupati Balaji Temple: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी टीम से बाहर चल रहे हैं. पंत कार हादसे के बाद से अब तक टीम में वापसी नहीं कर सके हैं. वहीं अक्षर पटेल भी चोट के चलते इस समय पर टीम से बाहर हैं. हाल ही में ये दोनों खिलाड़ी तिरुपति बालाजी के मंदिर (आंध्र प्रदेश) पहुंचे हैं.

ऋषभ पंत ने बालाजी के दर्शन करने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में पंत के साथ अक्षर पटेल भी नजर आ रहे हैं. पंत के इस पोस्ट पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

बता दें कि ऋषभ पंत और अक्षर पटेल शुक्रवार को तिरुपति बालाजी के मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. ऋषभ पंत ने अक्षर पटेल के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है. पंत ने कैप्शन में लिखा है कि, "इस जगह की ऊर्जा का वर्णन करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं. मंदिर छोड़ने का मन नहीं हो रहा था. बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा एवं आध्यात्मिक ऊर्जा है."

पंत और अक्षर की इस तस्वीर को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इसके साथ-साथ कई फैंस ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. इन तस्वीरों में पंत और अक्षर के साथ मंदिर का स्टाफ भी नजर आ रहा है.

गौरतलब हो कि कार हादसे के बाद से ऋषभ पंत भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, साथ ही वे क्रिकेट के ऐक्शन से दूर हैं. लेकिन अब पंत काफी हद तक रिकवर हो चुके हैं. पंत ने भारत के लिए आखिरी एकदिवसीय मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2022 में खेला था.

इसके अलावा उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. वहीं अगर अक्षर पटेल की बात करें तो वे एकदिवसीय विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. अक्षर पटेल ने अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला सितंबर 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

calender
03 November 2023, 03:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो