Rishabh Pant: भारतीय फैंस के लिए 15 अगस्त को आई बड़ी खुशखबरी, इस सीरीज से टीम में वापसी करेंगे ऋषभ पंत!

Rishabh Pant: ऋषभ पंत को दुर्घटना के बाद कई सर्जरी से गुजरना पड़ा, इसके बाद पंत ने अब चलना शुरू कर दिया है और रिपोर्टों से पता चलता है कि उन्होंने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है.

Rishabh Pant Comeback in Team India: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की 2024 में इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम में वापसी की उम्मीद है. भारत अगले साल जनवरी में घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलेगा. एक समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार पंत अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हुए नजर आएंगे. दिसंबर 2022 में दुर्घटना का शिकार होने के बाद से ऋषभ पंत क्रिकेट के एक्शन से दूर हैं.

तेजी से रिकवर हो रहे हैं ऋषभ पंत -

गौरतलब हो कि ऋषभ पंत को दुर्घटना के बाद कई सर्जरी से गुजरना पड़ा, इसके बाद पंत ने अब चलना शुरू कर दिया है और रिपोर्टों से पता चलता है कि उन्होंने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है. इस बीच उनके मैदान में वापसी को लेकर भी खबर आई है. ऋषभ पंत की वापसी की खबर फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि वह एक मैच विनर है और पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस इस खिलाड़ी को मैदान पर खेलते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं.

ऋषभ पंत ने बताया अपना दूसरा जन्म -

वहीं फरवरी 2023 में डॉ. दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में पंत की मुंबई में सर्जरी हुई. सर्जरी के बाद पंत ने अपने फैंस को अपनी स्थिति के बारे में अपडेट करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. भारतीय विकेटकीपर ने अपने सोशल मीडिया पर 1 जुलाई की पोस्ट में अपनी दुर्घटना को अपना 'दूसरा जन्म' बताया.

ऋषभ पंत इन टूर्नामेंट में नहीं लिया हिस्सा -

बता दें कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, इंडियन प्रीमियर लीग और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंट से चूक गए. ऋषभ पंत एशिया कप और भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे.

वहीं अगर ऋषभ पंत के करियर की बात करें तो उन्होंने 33 टेस्ट खेले हैं और 43.67 की औसत से कुल 2271 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक निकले हैं. वनडे फॉर्मेट में ऋषभ पंत ने 30 मुकाबले खेले हैं और 34 की औसत से कुल 965 रन बनाए हैं.

calender
15 August 2023, 03:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो