उर्वशी रौतेला के प्यार में हैं ऋषभ पंत! वेकेशन की तस्वीर देख चौंके लोग

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम कई बार ऋषभ पंत के साथ जोड़ा गया है. दोनों के रिश्ते को लेकर अफवाहें पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनके अफेयर की खबर ने सनसनी मचा दी है. 

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम कई बार एक-दूसरे के साथ जोड़ा गया है. दोनों के बीच अफेयर की अफवाहें पहले भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. अब, एक बार फिर से सोशल मीडिया पर उनकी रिलेशनशिप को लेकर खबरों का बाजार गर्म है.

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर ऋषभ और उर्वशी की वेकेशन की तस्वीरें वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में दोनों को वेकेशन पर एन्जॉय करते हुए दिखाया गया. इस फोटो को लेकर फैंस का कहना है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

पुराने इंटरव्यू से शुरू हुई अफवाहें

कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला के एक इंटरव्यू ने फैन्स को कंफ्यूज कर दिया था. लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि उर्वशी और ऋषभ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. खासकर, जब ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के दौरान उर्वशी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचीं, तो इन अफवाहों को और बल मिला. हालांकि, बाद में दोनों ने स्पष्ट कर दिया कि उनके बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं है.

वायरल वेकेशन फोटोज ने मचाई हलचल

हाल ही में सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में दोनों को साथ में वेकेशन एन्जॉय करते हुए दिखाया गया है. एक तस्वीर में उर्वशी शिमरी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि ऋषभ व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में उर्वशी खूबसूरत ड्रेस पहने और ऋषभ ब्लैक सूट-बूट में दिखाई दे रहे हैं.  

AI जनरेटेड हैं तस्वीरें

तस्वीरें वायरल होते ही फैन्स के बीच हलचल मच गई. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये तस्वीरें बेहद रियल लग रही हैं. हालांकि, सच्चाई यह है कि ये तस्वीरें असली नहीं बल्कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) द्वारा जनरेट की गई हैं.  

सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रिया

यूजर्स ने इन तस्वीरों पर मजेदार प्रतिक्रिया दी हैं. किसी ने लिखा, "क्या सच में ये डेट कर रहे हैं?" तो किसी ने कहा, "AI ने सच में दिमाग घुमा दिया."  यह स्पष्ट हो चुका है कि ये तस्वीरें फेक हैं, लेकिन फैन्स के बीच ऋषभ और उर्वशी की केमिस्ट्री को लेकर चर्चा खत्म नहीं हो रही है.

calender
13 January 2025, 12:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो