Rishabh Pant: भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयारी कर रहे ऋषभ पंत, नेट्स में बहा रहे जमकर पसीना

Rishabh Pant: ऋषभ पंत की भारतीय टीम में कब तक वापसी होगी? इस सवाल का जवाब अभी तक अधिकारिक तौर पर नहीं मिला है. लेकिन जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह भारतीय फैंस को खुश करने कर देने वाली हैं.

Rishabh Pant Injury Update: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तकरीबन एक साल क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. ऋषभ पंत की भारतीय टीम में कब तक वापसी होगी? इस सवाल का जवाब अभी तक अधिकारिक तौर पर नहीं मिला है. लेकिन जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह भारतीय फैंस को खुश करने कर देने वाली हैं.

इन तस्वीरों को देखकर यही जाहिर होता है कि पंत पहले से स्वस्थ और फिट हैं. दरअसल इस समय ऋषभ पंत नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं. इस तस्वीर में ऋषभ पंत नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर -

सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. यह तस्वीर बैंगलोर स्थित एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम की है. इस तस्वीर में ऋषभ पंत नेट्स अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.

बहरहाल सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की यह तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स कर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट फैंस में ऋषभ पंत की वापसी को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है.

ऋषभ पंत का क्रिकेट करियर -

वहीं अगर ऋषभ पंत के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो पंत ने भारतीय टीम के लिए अब तक 33 टेस्ट मैच, 30 वनडे मैच और 66 टी20 मैच खेले हैं. ऋषभ पंत ने 33 टेस्ट मैचों में 43.67 की औसत से कुल 2271 रन बनाए हैं. इसके अलावा 30 वनडे मैचों में 34.6 की औसत के साथ कुल 865 रन बनाए हैं.

जबकि ऋषभ पंत ने 66 टी20 मुकाबलों में 22.43 की औसत और 126.54 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 987 रन बनाए हैं. साथ ही ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कुल 98 मुकाबले खेल चुके हैं. IPL में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालते हैं.

calender
17 January 2024, 06:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो