Rishabh Pant: भारतीय टीम में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे ऋषभ पंत, वायरल हुआ वीडियो

Rishabh Pant: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. पंत रिकवरी की राह पर हैं. नेट्स में बल्लेबाजी के बाद अब उन्होंने जिम में दस्तक दे दी है.

Rishabh Pant Fitness Update: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. पंत रिकवरी की राह पर हैं. नेट्स में बल्लेबाजी के बाद अब उन्होंने जिम में दस्तक दे दी है. पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो जिम अंदर मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं. पंत के इस वीडियो को देख कहा जा सकता है कि वो वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

वहीं पंत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "अंधेरी टनल में कुछ रोशनी देख रहा हूं." पंत के इस कैप्शन से भी अंदाजा लगाया जा सकता है, कि वो रिकवरी के बेहद करीब आ गए हैं और जल्द से जल्द वो मैदान पर वापसी करना चाहते हैं. कार हादसे के बाद पंत ने धीरे-धीरे कदम बढ़ाए.

अब पंत में काफी सुधार आ चुका है. पंत उम्मीद से ज्यादा तेजी के साथ रिकवर हो रहे हैं. वहीं अगर उनकी वापसी की बात करें तो कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है, कि जनवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वो भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. 

फैंस को पंत की वापसी का बेसब्री से इंतजार - 

बता दें कि ऋषभ पंत वैसे तो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपनी अलग ही छाप छोड़ी है. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टेस्ट टीम को अब तक पंत का सही रिप्लेसमेंट नहीं मिल सका है.

ऐसे में फैंस बेसब्री से पंत की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब हो कि ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में भीषण कार हादसे में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. पंत दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे, जब ये हादसा हुआ था. हादसे के बाद पंत की कुछ सर्जरी हुईं और धीरे-धीरे पंत ने रिकवरी की राह पकड़ ली. भारत के लिए पंत अब तक 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं.

calender
04 September 2023, 07:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो