IPL 2025: अचानक संजू सैमसन की जगह रियान पराग कैसे बने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान?

आईपीएल 2025 सीजन में कई टीमों ने कप्तान बदले हैं. इसमें अब रियान पराग का नाम भी शामिल हो गया है. हालांकि फर्क इतना है कि रियान पराग पूरे सीजन के लिए टीम के कप्तान नहीं होंगे, बल्कि शुरुआती कुछ मुकाबलों के लिए टीम की कमान संभालेंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. टीम के कप्तान संजू सैमसन अपनी उंगली की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, जिससे फ्रेंचाइजी को कप्तानी में बदलाव का निर्णय लेना पड़ा है. अब टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर रियान पराग को सौंपी गई है, जबकि सैमसन बल्लेबाज के रूप में टीम में बने रहेंगे. रियान पराग 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे.

उंगली की चोट से जूझ रहे संजू

संजू सैमसन पिछले कुछ हफ्तों से उंगली की चोट से जूझ रहे थे. उन्होंने हाल ही में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस से बैटिंग के लिए फिटनेस क्लियरेंस प्राप्त किया है. उन्हें अभी तक विकेटकीपिंग के लिए मंजूरी नहीं मिली है. राजस्थान रॉयल्स ने पहले तीन मैचों के लिए रियान पराग को कप्तान नियुक्त किया है. संजू सैमसन ने खुद रियान पराग को कप्तानी सौंपने का ऐलान किया और कहा कि जैसे ही वह पूरी तरह फिट होंगे, वह कप्तानी की भूमिका में लौट आएंगे.

पहली बार कप्तानी करेंगे रियान पराग

रियान पराग आईपीएल में पहली बार कप्तानी करेंगे. इससे पहले उन्होंने कभी भी किसी आईपीएल टीम का नेतृत्व नहीं किया है. रियान के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स 23 मार्च को हैदराबाद, 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी. यदि सैमसन की फिटनेस में देरी होती है तो रियान को आगे भी कप्तानी का मौका मिल सकता है.

Topics

calender
20 March 2025, 03:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो