RJ महवश ने चहल के लिए शेयर किया पोस्ट; चहल ने कहा- 'आप मेरी स्पाइन हो', फैंस ने लिखा...,टिकट कंफर्म हो गया, नाचो रे!
सोशल मीडियो पर इन दिनों पंजाब किंग्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और आरजे महवश सुर्खियों में हैं. मैच के दौरान अक्सर महवश युजवेंद्र चहल का समर्थन करती नजर आती हैं. महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर युजवेंद्र चहल के लिए एक पोस्ट भी शेयर किया है.

आईपीएल 2025 के दौरान पंजाब किंग्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का संबंध चर्चा का विषय बन चुका है. दोनों के रिश्ते को लेकर फैंस में अटकले तेज हो गई हैं. आरजे महवश भी हमेशा युजवेंद्र चहल के साथ खड़ी नजर आती हैं. हाल ही में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान आरजे महवश स्टेडियम में युजवेंद्र चहल को समर्थन देते हुए देखी गईं. इसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें और भी जोर पकड़ने लगीं.
युजवेंद्र चहल के लिए पोस्ट
मुकाबले के बाद आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर युजवेंद्र चहल के लिए एक पोस्ट शेयर की. पोस्ट में उन्होंने चहल के प्रति अपनी समर्थन भावना जाहिर की. उन्होंने मैच के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें युजवेंद्र चहल उनके साथ पोज देते हुए नजर आए. महवश ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि आप हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हो. हर मुश्किल घड़ी में हमारा साथ देते हो, हम सब आपके लिए यहां हैं.
इस पोस्ट पर युजवेंद्र चहल ने भी प्यार भरे शब्दों में जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि आप मेरी स्पाइन हो, मुझे हमेशा ऊंचा खड़ा रखने के लिए धन्यवाद. इसके साथ ही उन्होंने इमोजी के जरिए अपने भावनाओं को व्यक्त किया.
फैंस ने पोस्ट पर किए कमेंट
चहल और महवश की इस खास बातचीत ने सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं प्राप्त की. फैंस ने इस पोस्ट पर खूब कमेंट किए. कुछ ने दोनों के रिश्ते को लेकर मजेदार टिप्पणियां कीं. एक फैन ने लिखा कि अब तो यह कंफर्म है. एक और फैन ने मजाक करते हुए लिखा कि टिकट कंफर्म हो गया, नाचो रे!.


