IND vs AFG: रोहित ने जड़ा तूफानी शतक और रिंकू ने खेली धुआंधार पारी, अफगानिस्तान को दिया 213 रनों का लक्ष्य

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नाबाद 121 रनों की तूफानी पारी खेली.

IND vs AFG 3rd T20I Innings Highlights: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नाबाद 121 रनों की तूफानी पारी खेली. ये रोहित के टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का पांचवां शतक है. इसके साथ ही रोहित ने टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

रोहित के अलावा रिंकू सिंह ने भी नाबाद 69 रनों की पारी खेली. इस मुकाबले में भारतीय ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए हैं. इस तरह अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य है.

भारतीय टीम ने ये टोटल तब प्राप्त किया, जब टीम ने 4.3 ओवर में अपने 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और फिर उन्होंने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. पारी के आखिरी ओवर में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर 36 रन बनाए. आखिरी तीन गेंदों में रिंकू सिंह ने छक्कों की हैट्रिक लगाई. 4 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद भारतीय टीम ने टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कमाल किया है.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था. अफगानिस्तान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फरीद अहमद मलिक ने शुरुआत में तीन विकेट चटकाकार भारतीय टीम को बैकफुट पर पहुंचा दिया था.

फरीद ने विराट कोहली और संजू सैमसन को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं जायसवाल को फरीद ने 4 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. लेकिन इसके बाद से रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने जिम्मेदारी संभाली और भारतीय टीम को 212 रनों के योग तक पहुंचाने अहम भूमिका निभाई. 

रोहित-रिंकू ने किया कमाल -

बता दें कि 4.3 ओवर में महज 22 रन के स्कोर पर 4 विकेट खोने देने के बाद रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने भारतीय टीम बड़े स्कोर तक पहुंचाया. रोहित-रिंकू से पहले भारतीय टीम यशस्वी जायसवाल 4 रन, विराट कोहली 0, शिवम दुबे 1 रन और संजू सैमसन 0 के रूप में 4 विकेट गंवाए थे.

इसके बाद रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के बीच पांचवें विकेट के लिए नाबाद 190 रनों की साझेदारी देखने को मिली. इस दौरान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 121 रन की पारी खेली. इसके अलावा रिंकू ने 39 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए.  

अफगान गेंदबाजों का प्रदर्शन - 

वहीं अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने 4 ओवर में 20 रन खर्च कर सबसे ज्यादा 3 विकेट के अपने नाम किए. जबकि अजमतुल्लाह ओमरजई ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट चटकाया. इसके अलावा अन्य किसी भी अफगानी गेंदबाज कामयाबी नहीं मिली.

calender
17 January 2024, 09:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो