Rohit Sharma: विश्व कप में रोहित शर्मा ने हासिल किया नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय

World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास लिस्ट में जगह बना ली है

Most Runs For India In World Cup: विश्व कप 2023 का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास लिस्ट में जगह बना ली है. दरअसल विश्व कप में रोहित शर्मा भारत के लिए एक हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर कायम हैं. मास्टर ब्लास्टर ने विश्व कप में कुल 2278 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली काबिज हैं, विराट कोहली के नाम विश्व कप में कुल 1115 रन दर्ज हैं.

विश्व कप में इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन -

बता दें कि विश्व कप में सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसके बाद दूसरे नबर पर विराट कोहली और तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम दर्ज है. खबर लिखे जानें तक विश्व कप में रोहित शर्मा कुल 1078 रन बना चुके हैं. वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विश्व कप में कुल 1006 रन बनाए हैं.

इसके बाद इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ का नाम दर्ज हैं, उन्होंने ने विश्व कप में कुल 860 रन बनाए हैं. गौरतलब हो कि रोहित शर्मा विश्व कप 2015 में पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने. इसके बाद रोहित शर्मा विश्व कप 2019 में खेले. रोहित शर्मा के लिए विश्व कप 2019 बेहद शानदार रहा था. इस विश्व कप में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड 5 शतक लगाए थे. बहरहाल रोहित शर्मा इस बार अपना तीसरा वनडे विश्व कप खेल रहे हैं.

वहीं अगर भारत-अफगानिस्तान मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. इस तरह भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य है.

खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 18.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 156 रन बना चुकी है. रोहित शर्मा 65 गेंदों पर 102 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि विराट कोहली अभी-अभी क्रीज पर आए हैं.

calender
11 October 2023, 08:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो