रोहित शर्मा के घर आया 'जूनियर हिटमैन', रितिका ने बेटे को दिया जन्म
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है, जिसे लेकर क्रिकेट फैंस के बीच खुशी की लहर है. हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि रोहित या रितिका की ओर से नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने एक बेटे को जन्म दिया है. रोहित और रितिका के बेटे को फैंस ने प्यार से ‘जूनियर हिटमैन’ नाम दिया है. सोशल मीडिया पर क्रिकेटर को दूसरी बार पिता बनने पर सभी शुभकामनाएं दे रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि रोहित या रितिका की ओर से नहीं की गई है.
बता दें कि, रोहित शर्मा ने साल 2015 में रितिका सजदेह से शादी की थी. शादी के तीन साल बाद, यानी 2018 में, दोनों पहली बार माता-पिता बने थे और उनकी बेटी समायरा का जन्म हुआ था. वहीं अब, 2024 में, रोहित और रितिका को दूसरी बार माता-पिता बनने का सौभाग्य मिला है.
क्या रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेंगे?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के अंतर्गत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाना है. रोहित ने इस मैच के लिए टीम इंडिया के साथ अभी तक यात्रा नहीं की है. निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने टीम के साथ उड़ान नहीं भरी थी. हालांकि, अब पिता बनने के बाद उनके टीम के साथ जल्द जुड़ने की संभावना है.
रोहित की अनुपस्थिति में कप्तानी करेंगे जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रोहित की अनुपस्थिति को लेकर अंतिम फैसला जल्द लिया जाएगा. अगर रोहित पहले टेस्ट में नहीं खेलते हैं, तो जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे. हालांकि, रोहित शर्मा के फैंस उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लौटने की उम्मीद लगाए हुए हैं ताकि वो जल्द ही टीम के साथ जुड़कर अपनी भूमिका निभा सकें.